अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के सांसद श्रीकांत शिंदे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देशभर में 1200 से अधिक स्टेशनों का विकास कार्य कराया जा रहा है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर ही काम कर रही है. उन्होंने ऑपरेशनलाइज स्थिति में स्टेशनों को रिडेवलप किए जाने को चुनौतीपूर्ण कार्य बताया और ये भी साफ किया कि रेलवे स्टेशनों का प्राइवेटाइजेशन नहीं होगा. रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट अपने फंड से कराया जा रहा है.