डीएसपी रामचंद्रप्पा
Karnataka DSP Viral Video: कर्नाटक के तुमकुरू जिले में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी. रामचंद्रप्पा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला से जमीनी विवाद में मदद दिलवाने के बदले ओरल सेक्स की डिमांड की. यह शर्मनाक घटना राज्य के मधुगिरी इलाके में हुई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद राज्य सरकार हरकत में आई.
महिला ने लगाया ये आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी शिकायत लेकर डीएसपी रामचंद्रप्पा के पास गई, तो पुलिस अधिकारी ने न केवल उसे न्याय दिलवाने का वादा किया, बल्कि उसे शारीरिक संबंधों की मांग की. महिला ने मजबूरी में इस मांग को पूरा किया और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया.
A woman went to the office of Madhugiri DYSP Ramachandrappa in Pavagada under @SPTumkur of Karnataka to file a complaint regarding a land dispute. The Dy SP allegedly took her to his restroom inside the office and engaged in sexual act with her on the pretext of doing favour to… pic.twitter.com/QAEC5dIjrN
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 3, 2025
राज्य सरकार ने कार्रवाई की
वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में हड़कंप मच गया. राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसपी रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया है. महिला संगठनों और समाजसेवियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोग इसे महिला उत्पीड़न और पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने पद का गलत इस्तेमाल मान रहे हैं.
इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को स्वीकार किया है. कुछ लोग यह आरोप भी लगा रहे हैं कि महिला ने जानबूझकर यह कदम उठाया, लेकिन महिला का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद में यह कदम उठाने के लिए विवश थी.
कर्नाटक पुलिस में यह घटना एक गंभीर भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न की मिसाल बन गई है और समाज में इसे लेकर गुस्सा और आक्रोश बढ़ रहा है. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि दोषी को कड़ी सजा दी जाएगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.