नई दिल्ली: दिन में नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में रिक्रूटर का काम करने वाला 23 वर्षीय तुषार सिंह बिष्ट रात होते ही अमेरिका का एक मॉडल बन जाता था. सोशल मीडिया और डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर उसकी यह दोहरी पहचान उसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाती थी, लेकिन यह कमाई धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के जरिए होती थी. शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, तुषार ने 700 से अधिक महिलाओं को ठगा है.
दोहरी जिंदगी का पर्दाफाश
तुषार दिन के समय एक साधारण नौकरी करता था, जिससे उसे एक स्थिर आय और सुरक्षा मिलती थी. लेकिन रात के समय वह सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर एक अमेरिकी मॉडल के रूप में अपना दूसरा व्यक्तित्व अपनाता था. इस पहचान का उपयोग कर उसने महिलाओं से दोस्ती की, उनका भरोसा जीता और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे.
महिलाओं से धोखाधड़ी का तरीका
पुलिस की जांच के मुताबिक, तुषार ने अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए मॉडलिंग की तस्वीरें और भ्रामक जानकारी का इस्तेमाल किया. वह खुद को एक “अमेरिका बेस्ड मॉडल” और “इंडिया विजिट पर आत्म-खोज यात्रा” पर आया हुआ बताता था. महिलाओं को विश्वास में लेने के बाद वह उनकी निजी तस्वीरें और जानकारी प्राप्त करता और फिर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देता.
शिकायत से खुला मामला
एक महिला ने तुषार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि तुषार ने उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूले हैं. इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम यूनिट ने तुषार को ट्रैक किया और शकरपुर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जांच में खुलासे
पुलिस के अनुसार:
– तुषार ने 700 से अधिक महिलाओं को डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया के जरिए धोखा दिया.
– उसने इन महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठे.
– कई महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए उनकी निजी तस्वीरों और चैट्स का इस्तेमाल किया गया.
– तुषार ने अपने दिन के काम को अपने रात के अपराधों की आड़ के रूप में इस्तेमाल किया.
आरोपी का बयान और मनोविज्ञान
गिरफ्तारी के बाद तुषार ने बताया कि उसकी इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक लाभ था. उसने दावा किया कि उसकी दोहरी जिंदगी उसे “सुरक्षित और आर्थिक रूप से स्वतंत्र” महसूस कराती थी.
पुलिस का बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “तुषार ने जिस तरह से सोशल मीडिया और डेटिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया, वह एक संगठित साइबर अपराध का उदाहरण है. उसकी गिरफ्तारी से हमें अन्य साइबर अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी.”
महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह
पुलिस ने महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है.
– अनजान प्रोफाइल्स पर भरोसा न करें.
– अपनी निजी जानकारी या तस्वीरें शेयर करने से बचें.
– किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
आगे की जांच जारी
तुषार सिंह बिष्ट की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके साइबर नेटवर्क और धोखाधड़ी के अन्य मामलों की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने अपने अपराधों को अंजाम देने में किसी और की मदद ली है. यह मामला एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर सतर्कता और सावधानी बरतना कितना जरूरी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.