Bharat Express

भारत में iPhone की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली तिमाही में Apple ने की3 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट

Apple ने भारत में पहली तिमाही में 3 मिलियन से अधिक iPhones की रिकॉर्ड बिक्री की है. नए iPhone 16 सीरीज और आकर्षक EMI/डिस्काउंट स्कीम्स ने कंपनी की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाया है, जबकि अन्य ब्रांड्स पिछड़ रहे हैं.

iPhone

Apple भारत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी पहली तिमाही iPhone बिक्री दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है. IDC के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3 मिलियन से ज्यादा iPhones की शिपमेंट की है. पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.21 मिलियन था. यानी इस बार iPhone बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. यह तेजी भारत में Apple की लगातार बढ़ती पकड़ को दर्शाती है.

IDC की रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने बताया, “2025 की पहली तिमाही में 3 मिलियन यूनिट्स के आंकड़े को पार करते हुए Apple ने अब तक की सबसे बड़ी तिमाही शिपमेंट की है. यह सफलता नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक और ऑनलाइन डिस्काउंट जैसी स्कीम्स की वजह से संभव हुई है.”

स्लोडाउन के बावजूद iPhone की मांग में बढ़त

जहां बाकी स्मार्टफोन कंपनियां बिक्री में गिरावट झेल रही हैं, वहीं Apple ने तेजी दिखाई है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार इस तिमाही में 5% तक सिकुड़ सकता है. इसके बावजूद Apple की ग्रोथ डबल डिजिट में रही है.

नए लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज, खासकर बजट फ्रेंडली iPhone 16e की वजह से बिक्री में बड़ा उछाल देखा गया. इस सीरीज ने कुल iPhone शिपमेंट का आधे से ज्यादा हिस्सा अपने नाम किया. जोशी ने कहा, “2024 में iPhone 15 और 13 सबसे ज्यादा बिके थे, खासकर त्योहारों के दौरान. लेकिन इस बार नया ट्रेंड देखने को मिला है.”

दूसरी कंपनियों की हालत कमजोर

IDC के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी और फरवरी में कुल मार्केट में 8.1% की गिरावट आई है. ग्राहक सावधानी से खर्च कर रहे हैं, चाहे डिस्काउंट मिल रहे हों.

भारत में टॉप दो ब्रांड्स Vivo और Samsung की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. Vivo 2.7% और Samsung 19.5% नीचे फिसले. वहीं, Oppo और Realme को हल्की बढ़त मिली — क्रमश: 14.3% और 5.3%. Apple, जो भारत में चौथे स्थान पर है, ने सबसे तेज ग्रोथ दिखाई — 36.1% की.

भारत में तेजी से बढ़ रहा है Apple

2024 में भारत Apple के लिए चौथा सबसे बड़ा बाजार बन गया — अमेरिका, चीन और जापान के बाद. इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 12 मिलियन यूनिट्स बेचे और 35% सालाना ग्रोथ दर्ज की.

Q4 2024 में Apple पहली बार भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हुआ. इसका मार्केट शेयर 10% पहुंच गया. इसके पीछे iPhone 15 और 13 की मजबूत बिक्री थी. 2023 से Apple लगातार हर तिमाही में बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ रहा है.

2025 में और तेजी की उम्मीद

विशेषज्ञों का मानना है कि Apple की यह रफ्तार 2025 में भी जारी रहेगी. अनुमान है कि इस साल भारत में Apple की iPhone बिक्री 13 से 14 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच सकती है.

IDC की रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी का कहना है कि Apple पूरे स्मार्टफोन बाजार से तेज ग्रो करेगा और हाई-वैल्यू सेगमेंट में अपनी लीड और मजबूत करेगा. Counterpoint Research ने भी 2025 में Apple की ग्रोथ 10-15% के बीच रहने की उम्मीद जताई है.

भारत में निवेश और नौकरियों में इजाफा

Apple भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करने में जुटा है. कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल के क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रही है. देश के कई शहरों में बड़ी संख्या में नौकरियों के लिए भर्ती चल रही है. कंपनी भारत में 3,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दे चुकी है. साथ ही बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में चार नए स्टोर्स खोलने की योजना है.

Apple के सप्लायर्स जैसे Foxconn, Pegatron और Jabil भी तेजी से अपने ऑपरेशन्स बढ़ा रहे हैं. ये कंपनियां iPhone और AirPods के प्रोडक्शन को सपोर्ट कर रही हैं. Foxconn की नई तेलंगाना यूनिट में जल्द ही AirPods का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद iPads और MacBooks का भी उत्पादन किया जाएगा.

वित्त वर्ष 2024 में Apple India ने 23% की बढ़त के साथ ₹2,745.7 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया. कंपनी की कुल कमाई ₹67,121.6 करोड़ रही — जिसमें iPhone की जबरदस्त बिक्री का बड़ा योगदान रहा.

ये भी पढ़ें: इंदौर SEZ में IT कंपनियों की सेवाओं और सॉफ्टवेयर निर्यात में बढ़ोतरी, एक्सपोर्ट पहुंचा ₹4,038.6 करोड़

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read