

धरती से सैकड़ों किलोमीटर ऊपर, अंतरिक्ष में चुपचाप चक्कर लगाता अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है. यह सिर्फ अंतरिक्ष यात्रियों और वैज्ञानिक प्रयोगों का ठिकाना नहीं है, बल्कि एक ऐसी खिड़की भी है जिससे हमारी धरती और ब्रह्मांड के कुछ सबसे मनमोहक नज़ारे देखने को मिलते हैं.
ISS समय-समय पर अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करता है, जिनमें कभी रंग-बिरंगी ध्रुवीय रोशनी होती है तो कभी धरती पर जगमगाते शहरों की रौशनी. ये तस्वीरें केवल कैमरे के क्लिक नहीं हैं, बल्कि हमें अंतरिक्ष की गहराइयों में ले जाने वाले अनुभव हैं, जहां पृथ्वी का क्षितिज एक चमकती हुई रेखा की तरह दिखता है और हमारा ग्रह एक सितारों से जड़ी चादर-सा प्रतीत होता है.
हाल ही में ISS ने रात के समय ली गई कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देखकर लोग एक बार फिर मंत्रमुग्ध हो गए. X (पहले ट्विटर) पर साझा की गई इन तस्वीरों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों को अंतरिक्ष से दिखाया गया, लेकिन जो तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह थी भारत की.
ISS ने पोस्ट में लिखा, “जब ऊपर सितारे, नीचे शहरों की रौशनी और क्षितिज पर हल्की चमक दिखे – वो नजारा कुछ और ही होता है. तस्वीर 1: मिडवेस्ट अमेरिका, तस्वीर 2: भारत, तस्वीर 3: दक्षिण-पूर्व एशिया, तस्वीर 4: कनाडा.”
भारत की तस्वीर में पूरा उपमहाद्वीप मानो रौशनी से सजा हुआ नजर आता है. उत्तर भारत की मैदानी इलाकों से लेकर समुद्र किनारे बसे शहरों तक, हर जगह की चमक अलग-अलग ढंग से दिखाई देती है. महानगरों की रोशनी तेज है, जबकि गांवों और कम आबादी वाले क्षेत्रों की चमक हल्की है – यह एक ऐसी मानचित्र जैसी दिखती है जो केवल रौशनी से बनी हो.
इस तस्वीर ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई है. एक यूजर ने लिखा, “बिलकुल लाजवाब! हम वाकई एक अनोखी धरती पर रहते हैं.” वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “हम मानो मकड़ी के जाल की तरह फैले हुए हैं,” यह दर्शाते हुए कि अंतरिक्ष से मानव बस्तियां कैसी नजर आती हैं.
इस श्रृंखला की अन्य तस्वीरों में अमेरिका का मिडवेस्ट हिस्सा दिखाई देता है जहाँ बादलों की हलचल स्पष्ट दिखती है. वहीं दक्षिण-पूर्व एशिया की तस्वीर में जल और थल का सुंदर समन्वय नजर आता है. कनाडा की तस्वीर में रात के समय झिलमिलाती रोशनियों के साथ-साथ हरे रंग की उत्तरी रोशनी (ऑरोरा) भी दिखाई देती है, जो क्षितिज को और अधिक मनोरम बनाती है.
ये भी पढ़ें- मेक इन इंडिया की ताकत से सशक्त हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वैश्विक अस्थिरता के बीच बना रहा है नई मिसाल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.