प्रतीकात्मक फोटो.
सरकार ने सोमवार (31 दिसंबर) को कहा कि कंपनियों ने अक्टूबर 2024 तक स्पेशियलिटी स्टील के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत 17,581 करोड़ रुपये का निवेश किया है. स्पेशियलिटी स्टील के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने और पूंजी निवेश को आकर्षित करके आयात को कम करने के लिए सरकार ने स्पेशियलिटी स्टील के लिए PLI योजना शुरू की.
14000 से अधिक लोगों को रोजगार
इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “अक्टूबर 2024 तक, कंपनियों ने पहले ही 17,581 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 8,660 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं.” भाग लेने वाली कंपनियों ने 27,106 करोड़ रुपये के निवेश, 14,760 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 7.90 मिलियन टन ‘स्पेशियलिटी स्टील’ के अनुमानित उत्पादन के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
मंत्रालय ने पहले कहा था कि इस्पात क्षेत्र में निवेश की अवधि लंबी होती है और यह विभिन्न उपकरणों की खरीद जैसे कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें से कई विदेश से आते हैं.
सरकार लाभार्थियों के साथ बातचीत कर रही
परियोजनाओं में अपरिहार्य परिस्थितियों जैसे भू-राजनीतिक मुद्दों, अप्रत्याशित घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और बदले हुए बाजार के कारण आपूर्ति चेन में भी देरी हुई है. मंत्रालय अन्य संबंधित सरकारी विभागों के साथ मिलकर, कंपनियों के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने और उन्हें अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सुविधा प्रदान करने के लिए PLI लाभार्थियों के साथ बातचीत कर रहा है.
परियोजनाओं के लिए मंजूरी में तेजी लाने, विशेषज्ञों के लिए भारतीय वीजा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने और हितधारकों के साथ निरंतर संपर्क करके भाग लेने वाली कंपनियों की चिंताओं को दूर करने के लिए उपाय किए गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.