Bharat Express

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोप में फरार आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मोतीनगर हत्या मामले में फरार आरोपी महिला रोज़िदा को गिरफ्तार किया, जो घटना के बाद बिहार भाग गई थी. वह अपने चार बच्चों के साथ दिल्ली में झुग्गी में रहती थी और गिरफ्तारी से पहले अपना नाम बदलकर छिपी हुई थी.

Delhi Police

Delhi Police

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक हत्या के मामले में फरार आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम रोज़िदा (25 वर्ष) है, जो बिहार के मधुबनी जिले की निवासी है. महिला हत्या के मामले में अपने सहयोगियों के साथ शामिल थी और घटना के बाद वह फरार हो गई थी.

मामला और गिरफ्तारी

यह घटना 02 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के मोती नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जब एक व्यक्ति, शानवाज, अपने साथियों से झगड़े में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों, आज़ाद और तीन नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि रोज़िदा और अन्य आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे.

क्राइम ब्रांच की ISC टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता से आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए एक खुफिया जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद पुलिस ने महिला के बारे में जानकारी जुटाई कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार में छिपी हुई थी, और न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली वापस आने की योजना बना रही थी.

गिरफ्तारी और पूछताछ

गुप्त सूचना के आधार पर और तकनीकी निगरानी से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी महिला दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र में छिपी हुई है. पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए उसे नरेना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह घटना के बाद अपने रिश्तेदारों के साथ बिहार भाग गई थी और पहचान छिपाने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था.

आरोपी का प्रोफाइल

रोज़िदा 25 साल की है और वह अपनी चार बच्चों की माँ है. दिल्ली में वह अपने परिवार के साथ एक झुग्गी में रहती थी. पुलिस के मुताबिक, रोज़िदा का पति एक ड्राइवर है और परिवार के साथ मoti नगर में झुग्गी में रहता था.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने रणजीत सिंह हत्या मामले में गुरमीत राम रहीम को बरी किए जाने के खिलाफ CBI की याचिका पर जारी किया नोटिस

अभी आरोपी को अदालत में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ और कोई पुराना मामला नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read