
Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: न्यूयॉर्क शहर में सितंबर 12 से 14, 2025 तक एक खास कार्यक्रम होने जा रहा है. नीता अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) अपनी पहली “इंडिया वीकेंड” का आयोजन Lincoln Center for the Performing Arts में करेंगी. यह तीन दिनों का उत्सव भारत की कला, संगीत, नृत्य, फैशन, भोजन और परंपराओं को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत होगा.
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि हम न्यूयॉर्क में NMACC इंडिया वीकेंड ला रहे हैं. यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक ग्लोबल उत्सव होगा. हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया की बेहतरीन कलाओं को भारत दिखाएं और भारत की बेहतरीन कलाओं को दुनिया तक पहुंचाएं. यह कार्यक्रम उसी दिशा में पहला बड़ा कदम है.”
Lincoln Center में रंगीला सांस्कृतिक माहौल
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा “द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन” का अमेरिका में पहली बार मंचन. यह भारत का सबसे बड़ा नाट्य प्रदर्शन होगा. इसे फिरोज अब्बास खान ने निर्देशित किया है. इसमें 100 से अधिक कलाकार होंगे. मंच सज्जा और पोशाक मनिष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई है. नृत्य वैभवी मर्चेंट और मयूरी उपाध्याय ने दिए हैं. संगीत का निर्देशन अजयी-अतुल ने किया है. यह नाटक भारत के 5000 ईसा पूर्व से लेकर 1947 में आजादी तक की कहानी बताएगा. यह शो टॉनी और एमी पुरस्कार विजेता टीम के सहयोग से तैयार किया गया है.
कार्यक्रम की शुरुआत एक खास रेड कार्पेट गाला “ग्रैंड स्वागत” से होगी. इस मौके पर मनिष मल्होत्रा की देखरेख में “स्वदेश फैशन शो” होगा, जिसमें भारतीय पारंपरिक बुनाई और शिल्पकला की झलक मिलेगी. साथ ही, मिशेलिन स्टार रेस्टोरेंट के मशहूर शेफ विकास खन्ना भारतीय व्यंजनों का अनूठा स्वाद पेश करेंगे.
ग्रेट इंडियन बाजार और मिलेगा शानदार अनुभव
Damrosch Park में आम लोगों के लिए “ग्रेट इंडियन बाजार” भी लगाया जाएगा. यहां भारत के जीवंत बाजारों की सजीव झलक मिलेगी. लोग भारतीय फैशन, कपड़े और हस्तशिल्प के स्टॉल देख सकेंगे. कलाकारों को भारत से विशेष रूप से बुलाया गया है ताकि वे अपनी कला दिखा सकें. यहां स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन भी उपलब्ध होंगे.
प्रत्येक दिन सुबह की शुरुआत भजनों, जप सत्रों और गीता पाठ से होगी. योग विशेषज्ञ एडी स्टर्न योग कक्षाएं चलाएंगे. मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर और उनकी टीम बॉलीवुड नृत्य के साथ दर्शकों को ऊर्जा देंगे. संगीत प्रेमियों के लिए शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और शास्त्रीय संगीतकार ऋषभ शर्मा के प्रदर्शन होंगे. साथ ही क्रिकेट पर एक चर्चा भी आयोजित होगी, जो भारत की संस्कृति का अहम हिस्सा है.
बिखेरेंगी भारतीय संस्कृति का रंग
NMACC मुंबई आधारित एक सांस्कृतिक केंद्र है, जो 2023 में शुरू हुआ था. इसका मकसद भारतीय कला को बचाना और बढ़ावा देना है. अब तक यहां 1500 से ज्यादा कार्यक्रम हो चुके हैं और दो मिलियन से ज्यादा दर्शक आ चुके हैं. यह केंद्र विश्व में अपनी खास पहचान बना चुका है.
नीता अंबानी का यह आयोजन उनके लिए बहुत खास है. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने अपने भरतनाट्यम का अरंगेत्रम मंदिर में किया था, क्योंकि अच्छे थिएटर उपलब्ध नहीं थे. यह अनुभव उन्हें कला को सबके लिए सुलभ बनाने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा, “संस्कृति लोगों को जोड़ती है और सहानुभूति बढ़ाती है. मैं न्यूयॉर्क में भारत की 5000 साल पुरानी कहानियों को लेकर आने के लिए उत्साहित हूं.”
यह आयोजन भारत की बढ़ती सांस्कृतिक ताकत को भी दर्शाता है. नीता अंबानी ने WAVES 2025 सम्मेलन में कहा था, “इंटरनेट और सिनेमा से पहले ही भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में फैल चुकी थी.” बुद्ध धर्म से लेकर अंगकोर वाट जैसे स्थापत्य चमत्कार तक, भारत की सांस्कृतिक विरासत अमर है. NMACC इंडिया वीकेंड पूर्व और पश्चिम के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगा.
भारतीय कला का एक नया अध्याय
NMACC इंडिया वीकेंड सिर्फ एक सांस्कृतिक महोत्सव नहीं है. यह भारत की कला को विश्व के मंच पर प्रस्तुत करने का एक बड़ा संदेश है. नीता अंबानी और NMACC भारत की कला और कलाकारों को दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर ले जा रहे हैं. जैसा कि नीता अंबानी ने कहा, “आज के AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में, हमें असली AI – यानी प्राचीन बुद्धिमत्ता – को नहीं भूलना चाहिए.”
सितंबर 12 से 14, 2025 तक न्यूयॉर्क के लोग और यहां आने वाले पर्यटक भारत की 5000 साल पुरानी संस्कृति में खो जाएंगे. चाहे वह भव्य नाट्य प्रस्तुति हो, स्वदेश फैशन शो हो या जीवंत बाजार, यह तीन दिन भारतीय संस्कृति का यादगार जश्न साबित होंगे.
टिकटों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. “द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल” और अन्य कार्यक्रमों के टिकट NMACC की वेबसाइट (www.nmacc.com) या बुकमायशो जैसे प्लेटफॉर्म से मिलेंगे. ग्रेट इंडियन बाजार और कुछ बाहरी कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से खुले रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका आनंद ले सकेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.