Bharat Express

लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में भारी गिरावट

बाजार में भारी बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप गिरकर 382 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो कि सोमवार के कारोबार बंद होने पर 426 लाख करोड़ था.

share-market

शेयर बाजार

लोकसभा चुनाव की मतगणना के रूझान एग्जिट पोल के अनुमान से कम आने के कारण भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 12:30 बजे तक सेंसेक्स 5,908 अंक या 7.73 प्रतिशत गिरकर 70,668 अंक और निफ्टी 1,707 अंक या 7.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,556 अंक पर था. इससे पहले बाजार में इतनी बड़ी बिकवाली कोरोना के दौरान ही देखने को मिली थी. बैंकिंग शेयरों में गिरावट का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है.

निफ्टी बैंक 4,272 अंक या 8.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,707 अंक पर है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5,627 अंक या 10.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,726 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1,902 अंक या 8.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,173 अंक पर था.

बाजार में भारी बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप गिरकर 382 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो कि सोमवार के कारोबार बंद होने पर 426 लाख करोड़ था. इसमें 44 लाख करोड़ की कमी देखने को मिली है.

सभी इंडेक्स कर रहे लाल निशान में कारोबार 

सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स 20 प्रतिशत तक गिर गए हैं. बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऑटो, आईटी, पीएसयू इंडेक्स, फिन सर्विस, फार्मा, रिल्यटी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई और कमोडिटी इंडेक्स 7 प्रतिशत तक फिसल गए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं. केवल सन फार्मा का शेयर ही हरे निशान में है. वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, शंघाई और सियोल बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, हांगकांग और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में हैं. अमेरिका के बाजार सोमवार को मिले जुले बंद हुए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read