Stock market closed: बजट के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 158 अंक चढ़कर 59.708 पर बंद हुआ. निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,616 पर और बैंक निफ्टी 142 अंक गिरकर 40,513 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक के 12 में 9 शेयर लाल में और 3 हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी के 50 में 23 शेयर हरे और 27 लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 16 शेयरों में खरीदारी जबकि 14 में बिकवाली दिखी. IT, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला. तेल, गैस, पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
ICICI बैंक 2.18%
JSW स्टील 2.09%
ITC 2.06%
टाटा स्टील 1.96%
ब्रिटानिया 1.68%
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
अदाणी एंटरप्राइजेज 26.70%
अदाणी पोर्ट्स 17.73%
HDFC लाइफ 10.79%
SBI लाइफ 8.61%
बजाज फिनसर्व 5.45%
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.