
हरियाणवी गाने पर यूपी में गदर, गोली चल जावेगी गाने पर चल गई गोली

Mahoba Crime: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक खुशी का माहौल पल भर में चीख-पुकार में तब्दील हो गया. गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ‘गोली चल जावेगी’ (Goli Chalegi) ( Haryanvi song 2025) गाना बज रहा था और उसी गाने के बीच अचानक किसी ने सच में गोली चला दी. इस फायरिंग में दो महिलाएं घायल हो गईं. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव का है. यहां कुआं पूजन के मौके पर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. रात के समय मंच पर फिल्मी गानों पर बहरूपिए डांसर प्रस्तुति दे रहे थे. जिसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी. तभी अचानक एक युवक हाथ में अवैध तमंचा लेकर भीड़ में घुसा और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग कर दी.
Mahoba: A person got shot in celebratory firing during a well worship ceremony, video went viral on social media.#Mahoba pic.twitter.com/aklRFaj3lH
— The National Bulletin (@TheNationalBul1) July 5, 2025
दोनों के पैरों में लगी है गोली
फायरिंग में दो महिलाएं वर्षीय राधा (21) और रामा पत्नी कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों के पैरों में गोली लगी है. गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोग तुरंत दोनों को मध्य प्रदेश के नौगांव अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
अमित अहिरवार के रूप में हुई आरोपी की पहचान
फायरिंग करने वाले युवक की पहचान अमित अहिरवार के रूप में हुई है. पीड़ित लड़की के पिता ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. हालांकि, फिलहाल आरोपी फरार है.
घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग शासन-प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.