Bharat Express DD Free Dish

Mahoba Crime: ‘गोली चल जावेगी’, गाने पर सच में चल गई गोली, महोबा में दो लड़कियां घायल, आरोपी फरार

Mahoba Crime: महोबा के बिजोरी गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ‘गोली चल जावेगी…’ गाना बज रहा था और उसी गाने के बीच अचानक किसी ने सच में गोली चला दी. इस फायरिंग में दो महिलाएं घायल हो गईं.

Mahoba Crime

हरियाणवी गाने पर यूपी में गदर, गोली चल जावेगी गाने पर चल गई गोली

Mahoba Crime: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक खुशी का माहौल पल भर में चीख-पुकार में तब्दील हो गया. गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ‘गोली चल जावेगी’ (Goli Chalegi) ( Haryanvi song 2025) गाना बज रहा था और उसी गाने के बीच अचानक किसी ने सच में गोली चला दी. इस फायरिंग में दो महिलाएं घायल हो गईं. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव का है. यहां कुआं पूजन के मौके पर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. रात के समय मंच पर फिल्मी गानों पर बहरूपिए डांसर प्रस्तुति दे रहे थे. जिसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी. तभी अचानक एक युवक हाथ में अवैध तमंचा लेकर भीड़ में घुसा और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग कर दी.

दोनों के पैरों में लगी है गोली

फायरिंग में दो महिलाएं वर्षीय राधा (21) और रामा पत्नी कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों के पैरों में गोली लगी है. गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोग तुरंत दोनों को मध्य प्रदेश के नौगांव अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder Case: बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, इस गैंगस्टर का नाम आ रहा सामने, क्या सुलझने वाली है खेमका मर्डर मिस्ट्री?

अमित अहिरवार के रूप में हुई आरोपी की पहचान

फायरिंग करने वाले युवक की पहचान अमित अहिरवार के रूप में हुई है. पीड़ित लड़की के पिता ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. हालांकि, फिलहाल आरोपी फरार है.

घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग शासन-प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read