Bharat Express

Bengaluru: पत्नी की हत्या कर पति ने शव के साथ की रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, फिर ससुराल में फोन कर खुद दी जानकारी

पुलिस के अनुसार, मृतका ने मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया था और अभी रोजगार थी. मकान मालिक की मानें, तो पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.

Bengaluru murder Case

मृतका गौरी पति राकेश के साथ. (फाइल फोटो)

Bengaluru Gauri Murder Case: बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में भर दिया. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी व्यक्ति ने अपनी ससुराल में फोन करके इसकी जानकारी भी दी. आरोपी की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है.

निजी कंपनी में काम करता था आरोपी

वहीं मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय गौरी अनिल सम्बेकर के रूप में हुई है. आरोपी राकेश बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था, अभी फिलहाल वह वर्क फ्रॉम होम पर था. दोनों हुलीमावु के डोड्डाकन्नाहल्ली में पिछले दो साल से रह रहे थे.

हत्या के बाद शव को काटकर सूटकेस में भरा

वारदात की जानकारी मिलने पर हुलीमावु पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डीसीपी सारा फातिमा ने मौका-मुआयना करने के बाद बताया कि पति-पत्नी हुलीमावु पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत रह रहे थे. दोनों महाराष्ट्र से थे. शव को पूरी तरह सूटकेस में भरकर रखा गया था. मकान मालिक ने फोन करके इस वारदात की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें- Auraiya: 2 लाख में सुपारी…शादी के 15 दिन बाद मर्डर, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई हत्या, ऐसे खुला राज

पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था

पुलिस के अनुसार, मृतका ने मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया था और अभी रोजगार थी. मकान मालिक की मानें, तो पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, गौरी कई बार राकेश की पिटाई भी कर चुकी थी. हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसमें राकेश ने गुस्से में आकर गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read