Bharat Express DD Free Dish

बिहार में नरसंहार! सिवान में दिनदहाड़े 5 लोगों को तलवार से काट डाला, 3 लोगों की हुई मौत, जानें पूरी कहानी…

3 people killed in Siwan3 people killed in Siwan

सिवान में 3 लोगों की दिनदहाड़े हत्या

बिहार के सिवान में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीच बाजार में तलवार, फरसे से लैस होकर कुछ लोग पहुंचे और 5 लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं हमले में घायल 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. वारदात के बाद सभी दुकानें बंद कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह घटना सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक का है. बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. मृतकों की पहचान कौड़िया वैश्य टोली निवासी मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के इकलौते बेटे रोहित सिंह और कन्हैया सिंह पुत्र राज नारायण सिंह के रूप में हुई है.

फरसा और तलवार लेकर पहुंचे थे आरोपी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को करीब 4.30 बजे कुछ लोग बाइक और स्कॉर्पियो पर सवार होकर मलमलिया चौक पहुंचे. उनके हाथों में फरसा, तलवार और अन्य धारदार हथियार थे. मलमलिया चौक पर पहले से ही मुन्ना सिंह मौजूद थे. चौक पर पहुंचते ही आरोपियों ने पहले मुन्ना सिंह की हत्या की. जिसके बाद मलमलिया-मसरक रेलवे ओवरब्रिज की दूसरी तरफ मौजूद कौड़िया वसंती के पास रोहित सिंह और कन्हैया सिंह की हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों की एक बाइक में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें- उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, घर के पास ही घात लगाए बैठे थे अपराधी, 2018 में बेटे की भी ऐसे ही हुई थी हत्या

3 दिन पहले लिखी गई थी स्क्रिप्ट

सूत्रों के मुताबिक यह वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. मृतकों और आरोपियों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. मृत कन्हैया सिंह ने तीन दिन पहले गुरुवार को ही 7 लोगों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद ही आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. कुछ लोगों का कहना है कि आरोपियों ने समझौता कराने के नाम पर युवकों को मलमलिया बाजार बुलाया था. जहां उनकी हत्या कर दी गई.

शराब धंधेबाज है मुख्य आरोपी

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी शराब का धंधेबाज है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए स्क्रिप्ट लिख दी थी. उसी के तहत शुक्रवार की शाम को दो दर्जन से अधिक लोग हथियार लेकर पहुंचे और इनकी हत्या कर दी.

वहीं लोगों ने बताया है कि घटना के करीब एक घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर लोगों ने जमकर विरोध और नारेबाजी की. डीआईजी सारण निलेश कुमार ने भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. पुलिस छापेमारी कर रही है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read