
Gopal Khemka Murder: बिहार के बड़े उद्योगपतियों में से एक गोपाल खेमका की शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात उस समय हुई जब वो बांकीपुर क्लब से अपने अपार्टमेंट लौट रहे थे. जैसे ही वो अपने अपार्टमेंट के पास पहुंचे वैसे ही घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. सभी अपराधी बाइक से आए हुए थे.
घटना के बाद परिजन घायल खेमका को लेकर आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अपराधियों ने उनके अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने इस वारदात को अंजाम दिया है.
थाने से 300 मीटर दूर हुई वारदात
गोपाल खेमका का अपार्टमेंट गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास स्थित है. उनके अपार्टमेंट से गांधी मैदान थाना सिर्फ 300 मीटर दूर है. घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वारदात के 1 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें- CBI द्वारा दर्ज चुनाव बाद हिंसा के बलात्कार मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा
घटना के 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस
गोपाल खेमका के छोटे भाई शंकर खेमका ने बताया कि हमारे घर से 300 मीटर दूर थाना है. इसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. हमलोग ही उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. घटना के 2 घंटे बाद गांधी मैदान थाना पुलिस पहुंची. देर से पहुंचने का आरोप लगाने पर पुलिस ने कहा कि उनको अभी मामले की सूचना मिली है. जबकि हमने घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित कर दिया था.
Patna, Bihar: On Businessman Gopal Khemka’s murder, his brother Shankar Khemka says, “…As people usually ask – whether there were any threats, any disputes, or any warning signs – we as a family are not aware of anything like that…” pic.twitter.com/UkZYm4MO7k
— IANS (@ians_india) July 5, 2025
STF कर रही आरोपियों की तलाश
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी, सिटी एसपी और सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर STF को लगाया गया है.
Patna, Bihar: Prominent industrialist Gopal Khemka was shot dead late at night near Ramgulam Chowk in the Gandhi Maidan police station area
Town DSP-2, Prakash says, “Investigation is underway in connection with the attack. CCTV footage is being examined. Any available evidence… pic.twitter.com/XdgWnLfPYz
— IANS (@ians_india) July 5, 2025
‘बिहार में चल रहा ऑर्गनाइज क्राइम’
शंकर खेमका ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लालू प्रसाद यादव के राज को जंगलराज कहते हैं, जबकि आज ये लोग खुद ऑर्गनाइज तरीके से क्राइम करा रहे हैं. पुलिस के पास गुंडों से निपटने के लिए समय ही नहीं है, वो तो बस आम लोगों को परेशान करने में व्यस्त है.
बेटे की भी गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
बता दें कि, गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री के सामने ऐसे ही 2018 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके दूसरे बेटे डॉक्टर हैं और बेटी लंदन में रहती है. गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप, फैक्ट्र से लेकर अस्पताल तक का बिजनेस है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.