
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां टाटा स्टील में कार्यरत एक सीनियर मैनेजर ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 40 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.
घर में फंदे से लटके मिले चारों शव
घटना की जानकारी शुक्रवार शाम को मिली. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि कृष्ण कुमार के घर से बदबू आ रही है और दरवाजा सुबह से बंद है. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था. एक ही कमरे में चारों शव फंदे से झूलते मिले.
मौके पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस आत्महत्या की आशंका को मान रही है, लेकिन अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है.
कैंसर से जूझ रहे थे कृष्ण कुमार
पड़ोसियों ने बताया कि कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे. इसके साथ ही वह मानसिक तनाव में भी रहते थे. वह टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और चित्रगुप्त नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे. मरने वालों में कृष्ण कुमार, उनकी पत्नी डाली देवी (35 वर्ष), बड़ी बेटी पिंकी (15 वर्ष) और छोटी बेटी मंइया (7 वर्ष) शामिल हैं. पड़ोसियों के अनुसार गुरुवार शाम तक परिवार सामान्य लग रहा था. दोनों बेटियां मुहल्ले में खेलती नजर आईं थीं और पति-पत्नी भी सामान्य व्यवहार कर रहे थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि ऐसा कदम उठाया जाएगा.
इलाज के लिए गए थे मुंबई
कृष्ण कुमार के पिता सविंद्र तिवारी ने बताया कि बेटा कैंसर से पीड़ित था. बहू के कहने पर वह उसे इलाज के लिए मुंबई ले गए थे. वहां डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी की सलाह दी. बताया गया कि यह इलाज जमशेदपुर में भी संभव है. इसके बाद वे फ्लाइट से वापस लौट आए थे और इलाज की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी.
सामूहिक आत्महत्या पर उठ रहे हैं कई सवाल
इस सामूहिक आत्महत्या की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या सभी ने मिलकर जान दी? या फिर किसी को जबरन मौत के लिए मजबूर किया गया? क्या पत्नी और बेटियां भी स्वेच्छा से आत्महत्या में शामिल थीं? ये सारे सवाल पुलिस की जांच के दायरे में हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.