Bharat Express

UP News: अलीगढ़ और गाजीपुर में दिनदहाड़े 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) और अलीगढ़ (Aligarh) में आज कुल 3 लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Ghazipur Crime News

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) और अलीगढ़ (Aligarh) में आज कुल 3 लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार गाजीपुर में दो और अलीगढ़ में एक युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. आइए बताते हैं पूरा मामला.

गाजीपुर के खानपुर में हुई घटना

पहला मामला गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बागीचे हुआ, जहां शुक्रवार सुबह 2 बाइक पर आए 4 हमलावरों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक चिलौनाकला रामपुर निवासी 20 साल के अमन चौहान और इसी उम्र के अनुराग सिंह उचौरी मलहिया बागीचे में थे. बाइक सवार 4 बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अलीगढ़ में भी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि गाजीपुर ही नहीं अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के गन्यावली रोड़ पर 26 वर्षीय युवक की भी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए.

Aligarh News

सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि 3 गोलियां लगने के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read