
नोएडा स्थित JIIT में इंजीनियरिंग शिक्षा पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में शरीक हुए प्रतिष्ठित शिक्षाविद.
मोहित शुक्ला
JIIT Noida Workshop: दिल्ली से सटे नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (JIIT) में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ‘Engineering Education in the Next Techade’ का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में AICTE के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम, IITs और प्रमुख तकनीकी संस्थानों के निदेशक, कुलपति और शिक्षाविदों ने भाग लिया.
उद्घाटन समारोह में दिखा तकनीकी शिक्षा का समर्पण
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, प्रतिमा अनावरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. JIIT के चांसलर मनोज गौड़ ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि “मेरे पिता और जेपी ग्रुप के संस्थापक जयप्रकाश जी ने यमुना एक्सप्रेसवे को नोएडा की भाग्यरेखा बताया था, और आज यह शिक्षा व तकनीक का केंद्र बन चुका है.”
थीम में समग्र शिक्षा, AI और डिजिटल लर्निंग पर फोकस
कार्यशाला में मुख्य रूप से समग्र शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ऑनलाइन लर्निंग और डिजिटल एजुकेशन जैसे विषयों को शामिल किया गया. प्रो. टीजी सीताराम ने कहा कि AI तकनीकी शिक्षा में नई संभावनाओं के द्वार खोल रहा है, लेकिन इसके साथ चुनौतियाँ भी हैं.

तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों की भागीदारी
तीन तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग एजुकेशन के भविष्य पर गहन चर्चा की. पहले सत्र में IIT रुड़की के निदेशक प्रो. के के पंत, IIT दिल्ली के रंजन बोस और DTU के कुलपति प्रो. प्रतीक शर्मा ने AI टूल्स, सिस्टम और शिक्षा में इसके उपयोग पर अपने विचार साझा किए.
महिला सशक्तिकरण-अनुसंधान पर बात
दूसरे सत्र में IIT रोपड़ के निदेशक राजीव अहूजा ने “भविष्य की इंजीनियरिंग शिक्षा में रिसर्च की भूमिका” विषय पर बात की. वहीं, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. रंजना झा ने महिलाओं के लिए इंजीनियरिंग में एंपावरमेंट और इंटेलिजेंस की नई दिशा पर प्रकाश डाला.
एजुकेशन 4.0 और डिजिटल इनोवेशन
तीसरे सत्र में IGNOU की वाइस चांसलर प्रो. उमा कांजिलाल ने ‘एजुकेशन 4.0’ और ऑनलाइन इंजीनियरिंग की चुनौतियों व अवसरों पर बात की. IIT मद्रास के प्रो. विग्नेश विजयन ने NPTEL और BS प्रोग्राम की जानकारी दी. उन्होंने डिजिटल लर्निंग सामग्री और हाईयर एजुकेशन में इनोवेशन की भूमिका को रेखांकित किया.
JIIT की पहचान बनी नई सोच और नवाचार
इंजीनियरिंग शिक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के अंत में संस्थान की ओर से बताया गया कि JIIT समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम्स का आयोजन करता रहा है, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीक और विचारों से रूबरू कराकर उन्हें बेहतर मंच प्रदान किया जा सके. आज JIIT न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक पहचान बना चुका है.
⊂ कार्यशाला की तस्वीरें ⊃



रिपोर्ट: मोहित शुक्ला, फोटोज: मनंजय कुमार, कैमरा: सरत बारीक, न्यूज एडिटिंग/पब्लिशिंग: विजय राम
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.