
फोटो: ‘नए भारत की बात दिल्ली के साथ’ मेगा कॉन्क्लेव में अतिथियों के साथ भारत एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय.
Naye Bharat Ki Baat Delhi Ke Saath Mega Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के स्थापना की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘नए भारत की बात-दिल्ली के साथ’ कॉन्क्लेव आयोजित किया गया. इस मेगा कॉन्क्लेव में देशभर की दिग्गज शख्सियतों ने शिरकत की. इस अवसर पर श्रोताओं को केंद्रीय मंत्री, सांसद, सियासी दलों के प्रवक्ता, पुलिस अफसर, फिल्मकार, संगीतकार, धर्माचार्य और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व के वक्तव्य सुनने को मिले.
‘नए भारत की बात दिल्ली के साथ’ कॉनक्लेव का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार, सुबह 11 बजे दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं, गायक साद्यांत कौशल ने गणेश वंदना की. इस अवसर पर आयोजन स्थल पर ‘भारत माता’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी. उसके बाद मौके पर मौजूद श्रोताओं ने तमाम दिग्गजों का संबोधन सुना. इस दौरान कई शख्सियतों के वक्तव्य सुनकर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं और उनकी सराहना भी की.
भारत एक्सप्रेस के CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय, ग्रुप मैनेजिंग एडिटर-डायरेक्टर राधेश्याम राय समेत भारत एक्सप्रेस परिवार के अधिकांश सदस्य कॉन्क्लेव में उपस्थित रहे. CMD उपेन्द्र राय ने विभिन्न सेशनों में प्रमुख वक्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश भी पढ़कर सबको सुनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत एक्सप्रेस ग्रुप की स्थापना के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विस्तृत संदेश भेजा था.
‘नए भारत की बात दिल्ली के साथ’ कॉनक्लेव में जुटी शख्सियतों को यहां तस्वीरों में देखा जा सकता है…
¤ कॉन्क्लेव की झलकियां ¤
यह भी पढ़िए: CMD उपेन्द्र राय ने कहा- दुनिया के 3 लाख धर्मों में सिर्फ सनातन में ही मोक्ष की बात
यह भी पढ़िए: गायक साद्यांत कौशल ने दी शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति, Bharat Express पर यहां देखिए उनका वीडियो
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.