Bharat Express

Ayodhya: पीएम मोदी के स्वागत में सज गई रामनगरी, आज शाम को होगा मेगा रोड शो

पीएम मोदी आज रामलला के दर्शन के बाद मेगा रोड शो करेंगे. करीब दो किलोमीटर तक का रोड शो होगा. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ayodhya

सज गई अयोध्या

Ayodhya Lok Sabha Elections: आज रामनगरी अयोध्या की सजावट देखते ही बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी अयोध्या तैयार हो गई है तो वहीं राम मंदिर भी सज गया है. दरअसल आज अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो है. वह शाम को 7 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी लगातार रैली और चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में वह आज अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.

बता दें कि इस बार सात चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. दो चरणों के चुनाव हो भी चुके हैं. तो वहीं अयोध्या में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान है. पीएम मोदी आज रामलला के दर्शन के बाद मेगा रोड शो करेंगे. करीब दो किलोमीटर तक का रोड शो होगा. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 20 मई को फैजावाद सहित उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पीएम मोदी ने पहले इटावा में जनसभा को संबोधित किया है और फिर वह धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम करीब 7 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन के बाद यहां पर भी रोडशो करेंगे.

ये भी पढ़ें-MP News: शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, ASI को कुचल दिया ट्रैक्टर से, इससे पहले पटवारी की भी कर चुके हैं हत्या

फूलों से करेंगे स्वागत

पीएम मोदी की रैली को देखते हुए बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह पीएम मोदी का फूलों से स्वागत करेंगे. इसी के साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि ”पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है. पीएम के कार्यकाल के पिछले 10 साल बहुत अच्छे रहे हैं और हम उनके आगमन से बहुत खुश हैं और हम चाहते हैं कि वह दोबारा प्रधानमंत्री बनें.” इसके आगे उन्होंने कहा कि हम उनके आगमन से बहुत खुश हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या में रैली सफल हो.  वह आगे बोले कि पीएम मोदी के लिए अयोध्या शुभ है. हम फूलों के साथ अयोध्या में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read