Bharat Express

MP News: शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, ASI को कुचल दिया ट्रैक्टर से, इससे पहले पटवारी की भी कर चुके हैं हत्या

Shahdol : बीती रात एएसआई बागरी दो अन्य पुलिसकर्मी के साथ एक फरार वारंटी को दबोचने के लिए गए थे. इसी दौरान रास्ते में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने लगे.

ASI crushed by tractor in MP

फोटो-सोशल मीडिया

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सक्रिय रेत माफियाओं का आतंक इस कदर हावी है कि उनको पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रह गया है. पहले पटवारी की हत्या और अब एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज वारदात मे रेत माफियाओं ने ब्योहारी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद बागरी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है. घटना ब्योहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास बीती रात करीब साढ़े 11 बजे हुईं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक बीती रात एएसआई बागरी दो अन्य पुलिसकर्मी के साथ एक फरार वारंटी को दबोचने के लिए गए थे. इसी दौरान मार्ग में उनको ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर नजर आया. इस पर बागरी अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक नहीं रुका और ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी ताकि भाग सके. इसी दौरान उसने एएसआई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया. तो वहीं बागरी के साथी पुलिसकर्मियों एएसआई गया प्रसाद कनौजिया और आरक्षक संजय ने इस घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे लेकिन उससे पहले ही एएसआई महेंद्र की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-“उनकी पत्‍नी मर रही है, बस कुछ ही दिन बचे हैं…” क्या जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मिलेगी जमानत? ED ने कही ये बात

गिरफ्तार हुआ फरार चालक

इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और वारदात के कुछ ही घंटे बाद फरार ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगे की जांच में जुट गई है. दो दिन पहले ही रेत माफियाओं ने इसी क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम पर भी हमला बोला था और फिर रेत से भरे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए थे. गौरतलब है कि हाल ही में इसी क्षेत्र में ही रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए पटवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. तब भी बेखौफ रेत माफियाओं ने पटवारी को मौत के घाट उतार दिया था.

घर में मचा कोहराम

पुलिकर्मी की मौत के बाद से ही घर में कोहराम मचा हुआ है. एएसआई मूल रूप से मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहने वाले थे. मृतक एएसआई के परिवार में पत्नी और उनकी तीन बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 14 साल.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read