प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
PM In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी का काशी में आज दूसरा दिन है. इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने एक भव्य और लंबा रोड-शो किया था. जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे. इस रोड-शो में हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़कों के किनारे और घर की छतों पर घंटों खड़े रहे.
पीएम ने शेयर किया वीडियो
आज पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काशी से जुड़ा से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!”
पीएम मोदी ने कहा कि “जब मैं 2014 में काशी आया था, तो मेरे मन के भाव से ऐसे ही निकल गया था कि ना मैं यहां आया हूं और न किसी ने मुझे भेजा है, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है, लेकिन बीते 10 सालों के बाद मैं भावुकता से कह सकता हूं कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है.
अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/yciriVnWV9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
अब जब भी बोलता हूं तो कहता हूं ‘मेरी काशी’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते 10 सालों में काशी से ऐसा रिश्ता जुड़ गया कि अब जब भी बोलता हूं तो कहता हूं ‘मेरी काशी’. PM Modi ने भावुक होकर कहा कि एक मां-बेटे का रिश्ता मैं मेरी काशी के साथ महसूस करता हूं. हालांकि लोकतंत्र है, लोगों से आशीर्वाद भी मांगेंगे और लोग आशीर्वाद देंगे भी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो किया. उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सोमवार की शाम को रोड शो की शुरूआत की..और अंत में बाबा विश्वनाथ की आधे घंटे तक पूजा की. इस दौरान वे बनारस की कई चौड़ी सड़कों से गुजरे. हजारों लोगों ने उनका दीदार किया, पीएम ने सबका अभिवादन किया.
-भारत एक्सप्रेस