मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी पारा हाई है. नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोला है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा गांधी न तो मंगलसूत्र पहनती हैं और न ही अपने पति का सरनेम लगाती हैं.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि “हिंदू धर्म में लड़की की शादी हो जाने के बाद उसका सरनेम बदल जाता है. लड़की अपने ससुराल का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ती है. शादी के बाद मंगलसूत्र पहनती है.”
गांधी के नाम पर वोट बटोर रही कांग्रेस
उन्होंने इस दौरान प्रियंका गांधी से सवाल किया कि वो गांधी कैसे हो गईं? सीएम ने पूरे गांधी परिवार को ही नकली करार दे दिया. उन्होंने कहा कि ये सभी नकली गांधीवादी लोग हैं. सिर्फ इन्हें गांधी के नाम पर वोट बटोरना होता है, इसलिए इन्होंने गांधी सरनेम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
VIDEO | “As per our tradition, as soon as the daughter gets married, she adds her in-laws' surname after her name. How Priyanka (Congress leader Priyanka Gandhi) is a Gandhi? They all are fake Gandhis. They just want to gather votes in the name of Gandhi,” says Madhya Pradesh… pic.twitter.com/yNZGiIf3jE
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2024
जनता जवाब जरूर देगी
सीएम मोहन यादव ने ये भी कहा कि गांधी के असली परिवार वाले लोग कहीं और हैं. ये लोग नकली गांधी और गांधी के नाम पर सिर्फ वोट मांगने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसलिए जनता इसका जवाब जरूर देगी.
बता दें कि सीएम मोहन यादव गुना में बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. 7 मई को तीसरे चरण में इस सीट पर मतदान होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.