Bharat Express

Delhi Assembly Election 2025: पति और बेटे संग वोट डालने पहुंची प्रियंका गांधी, रॉबर्ड वाड्रा ने कहा- ‘हरी-भरी दिल्ली चाहिए’

Delhi Assembly Election 2025: प्रियंका गांधी मतदान करने के लिए लोदी एस्टेट पहुंची. उनके साथ पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा भी मौजूद.

Delhi Assembly Elections

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7:00 बजे से जारी है. राजधानी के मतदाताओं में अपनी नई सरकार चुनने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आईं. ऐसे में वोट डालने के लिए प्रियंका गांधी भी पहुंची हैं.

रॉबर्ड वाड्रा बोले- हरी-भरी दिल्ली चाहिए (Delhi Assembly Election 2025)

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मतदान के लिए अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ लोदी एस्टेट में बने पोलिंग बूथ पर पहुंची. यहां मतदान के बाद रॉबर्ड वाड्रा यह कहते हुए दिखाई दिए कि उन्हें हरी-भरी दिल्ली चाहिए.

यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान Flying Kiss देना AAP विधायक को पड़ा भारी, महिला ने दर्ज कराई FIR, पढ़ें क्या है पूरा मामला

मतदान के लिए पहुंची सोनिया गांधी (Delhi Assembly Election 2025)

इसके अलावा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मतदान के लिए निर्मल भवन पहुंची. मतदान के बाद उन्हें एक पौधा भी गिफ्ट के तौर पर मिला. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और नई दिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी मौजूद रहे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read