
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हुआ.
Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज (5 फरवरी) वोटिंग संपन्न हो गई. मतदान शाम को 6 बजे तक चला. वोटिंग को लेकर मतदान केद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए लाइनों में लगे दिखाई दिए, शाम तक लाखों लोगों ने अपना वोट डाला.
कुल कितने वोटर्स ?
चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई फाइनल लिस्ट के अनुसार, इस बार दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की बात करें तो ये संख्या 83 लाख 49 हजार 645 और महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है. वहीं 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालने के लिए पंजीकृत थे. दिल्ली में कुल 13 हजार 33 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.