Bharat Express

हरियाणा में कांग्रेस की हार: सोशल मीडिया पर चर्चा में ‘जलेबी की फैक्ट्री’, राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले दुकानदार?

Rahul Gandhi Jalebi statement: हरियाणा में राहुल गांधी ने जलेबी खाने के बाद फैक्ट्री लगाने के साथ कामगारों को बढ़ावा देने की बात कही थी. इसको लेकर स्थानीय लोग राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए नजर आए.

jalebi sweets

फोटो- हरियाणा के सीएम नायब सैनी, कांग्रेसी नेताओं के हाथों जलेबी का स्वाद चखते राहुल गांधी.

Haryana news: हरियाणा में बीते रोज विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हुए. जिसमें कांग्रेस की करारी हार हुई और भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बहुत से लोगों का कहना है कि कांग्रेस नेताओं को जलेबी की तारीफ करना भारी पड़ा.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब सोनीपत के गोहाना में जनसभा को संबोधित करने गए थे तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें गोहाना की जलेबी खिलाई थी.

गोहाना की जलेबी की राहुल गांधी ने खूब तारीफ की थी. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए जलेबी लेकर गए. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जलेबी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा. खासकर जलेबी की फैक्ट्री की चर्चा होने लगी.

jalebi sweets
हरियाणा में जलेबी प्रसिद्ध मिठाई है. यहां काफी लोग जलेबी की दुकान चलाते हैं.

देसी घी से बनी होती हैं हमारी जलेबी: दुकानदार

जलेबी बनाने वाले दुकानदार ने कहा कि, राहुल गांधी ने जलेबी की तारीफ की थी. ये देसी घी में बनी हुई है. एक हफ्ते तक खराब नहीं होती. यह एक हफ्ते से ज्यादा ही चलती है. जब राहुल गांधी ने इसकी तारीफ की है, तो आइटम में दम होगा. आम जनता भी हमारी जलेबी की तारीफ करती है.

उन्होंने कहा कि, ये जलेबी फैक्ट्री का आइटम नहीं है, ये दुकान का बनाया गया आइटम है. दस लोगों का स्टाफ यहां जलेबी बनाते हैं और आप लोगों की सेवा करते हैं, हमारी तीन दुकान है. ये दुकान मेरे पैदा होने से पहले का है. मैं 22-23 साल से यहां काम करता हूं. पूरा माल देसी घी में तैयार होता है, यहां के जलेबी की मांग हिंदुस्तान के साथ बाहर भी होती है.

rahul gandhi jalebi statement

सोनीपत में राहुल गांधी ने कही थी यह बात 

चुनावी नतीजे आने के बाद हरियाणा में जलेबी की चर्चा तेज हो गयी है. सोनीपत में राहुल गांधी ने जलेबी खाने के बाद फैक्ट्री लगाने के साथ कामगारों को बढ़ावा देने की बात कही थी. इसको लेकर स्थानीय जनता राहुल गांधी पर जबरदस्त चुटकी लेती हुई नजर आ रही है. जनता का कहना है कि हरियाणा की जनता विकास की जलेबी खाना चाहती थी. उनको पता है कि जलेबी फैक्ट्री में नहींं, बल्कि हलवाई की दुकान में बनती है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read