Haryana Election Results 2024 ECI Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं. यहां सुबह 8 बजे से 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट काउंटिंग जारी है. रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां भाजपा को 45 से ज्यादा सीटें बताकर बहुमत दिखाया गया है. इससे पहले शुरुआती रुझानों में कांग्रेस एकतरफा जीत की ओर थी. कांग्रेस ने 65 सीटों को छू लिया था. भाजपा की सीटें कम होकर 17 रह गई थीं.
पिछड़ने पर बोले कांग्रेस महासचिव- सुस्त है आयोग की साइट
हरियाणा में रुझानों पर पिछड़ने पर कांग्रेस ने EC (चुनाव आयोग) पर निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि वह अपने अधिकारियों को वेबसाइट को “सच्चे और सटीक आंकड़ों के साथ अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करे ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण बयानों का जवाब दिया जा सके.” उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग की साइट सुस्त है.
Like the Lok Sabha elections, in Haryana we are again witnessing slowing down of uploading up-to- date trends on the ECI website. Is the BJP trying to build pressure on administration by sharing outdated and misleading trends @ECISVEEP?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh submits a memorandum to the Election Commission, requesting it to issue immediate directions to its officials to update the website “with true and accurate figures so that the false news and malicious narratives… pic.twitter.com/HQIaPZGWdo
— ANI (@ANI) October 8, 2024
पानीपत में कांग्रेसियों ने वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाया
मतगणना के बीच हरियाणा में कांग्रेस के एजेंट्स की ओर से वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाया गया है. शिकायत होने पर पानीपत सिटी में वोटों की गिनती रोक दी गई. पहलवान विनेश फोगाट, जो इसी साल कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ीं थीं. वे मतगणना के रुझानों में अपनी सीट पर आगे चल रही हैं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महासचिवों की बैठक बुलाई
दूसरी ओर, हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर इन दो राज्यों में चल रही मतगणना के बीच देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महासचिवों की बैठक बुलाई है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.