फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Elections 2024: झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी गठबंधन इंडिया की महारैली में कल जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चली. यहां तक कि कुछ के सिर से खून बहता हुआ भी दिखाई दिया. तो वहीं महारैली में हुई इस घटना को भाजपा ने आड़े हाथ लिया है और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के इस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘कल्पना कीजिए अगर गलती से वे सत्ता में आ गए तो वे क्या तोड़ेंगे…’ इसी के साथ ही भाजपा ने जनता से सावधान रहने की अपील की है.
Ranchi, Jharkhand: Violent clashes erupted between the workers of two sides of parties at the Ulgulan Nyay Maha Rally. One worker sustained a head injury. pic.twitter.com/ugrSnRa1kX
— IANS (@ians_india) April 21, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह कैसा गठबंधन है? रांची में INDIA गठबंधन की संयुक्त रैली में, उनके कार्यकर्ताओं (पार्टी कार्यकर्ताओं) द्वारा एक-दूसरे पर कुर्सियां, मेज, स्टूल और लाठियां भांजी गईं. आज वे एक-दूसरे का सिर तोड़ रहे हैं, कल्पना कीजिए अगर गलती से वे सत्ता में आ गए तो वे क्या तोड़ेंगे. ऐसे में मतदान करते समय उम्मीदवारों को चुनते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है.’
पूनावाला ने आगे कहा कि यह जंगलराज रैली स्थल पर ही हो रहा है. ये नेता केवल अपने परिजनों और रिश्तेदारों की भ्रष्टाचार की राजनीति को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. उन्होंने ये भी कटाक्ष किया कि उनके पास देश के लिए कोई साझा मिशन नहीं है. पूनावाला ने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन में केवल भ्रम, विभाजन, महत्वाकांक्षाएं और हताशा है. इस वजह से आप उनकी रैली में ही हिंसा की राजनीति देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-दहेज प्रथा पर योगी सरकार का प्रहार…सरकारी कर्मचारियों को इस जगह जमा करना होगा शपथपत्र
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन हुआ था जिसमें राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. मीडिया सूत्रों की मानें तो इस मारपीट के पीछे का कारण चतरा से केएन त्रिपाठी की उम्मीदवारी को लेकर बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि केएन त्रिपाठी की उम्मीदवारी को लेकर ही रैली के बीच ये मारपीट राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई है.
दरअसल, कांग्रेस ने केएन त्रिपाठी को चतरा लोकसभा सीट से उतारा है. पहले तो इस रैली में मंच से भाजपा के खिलाफ बयानबाजी हुई इसके कुछ ही देर बाद ही कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बता दें कि प्रभात तारा मैदान में हुई इस रैली में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ कुल 28 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.
Ranchi INDI Rally में ही Jungle Raj !!
Breaking heads & tearing clothes before coming to power! Imagine what happens if they by mistake come into power
This happens when you have no Mission Vision but only
CONFUSION
AMBITION
DIVISIONBrashtachar Bachao Rally not Sanvidhan… pic.twitter.com/jngtxuHuat
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 21, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.