वोट डालने पहुंचे लालू यादव
Lok Sabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर की वोटिंग जारी है. यूपी से लेकर बिहार की कई सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच बिहार में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और अपनी बेटी व सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. बता दें कि आज बिहार में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है.
#WATCH पटना, बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/x2ka9ffSa9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
बता दें कि अंतिम चरण के मतदान में कहीं सीएम नीतीश कुमार तो कहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसी के साथ ही एक केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा और रविशंकर प्रसाद की भी किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी. वहीं चर्चित भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है क्योंकि भाजपा के बगावत के बाद वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं. इसके लिए उनको भाजपा ने बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है.
ये भी पढ़ें-LPG Cylinder: मतदान के दिन तोहफा…एलपीजी सिलेंडरों के दाम में फिर हुई कटौती, जानें कितने रुपए हुए सस्ता
ये दे रहे हैं इनको टक्कर
पटना साहिब से भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में उतरे हैं तो उनको इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अविजित टक्कर दे रहे हैं. नालंदा से महागठबंधन की ओर से माले ने पटना के पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ को अपना उम्मीदवार बना है तो वहीं पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती और भाजपा से रामकृपाल यादव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सासाराम में भाजपा ने शिवेश राम पर भरोसा जताया है. काराकाट में पवन सिंह और आरएलएम से उपेन्द्र कुशवाहा व माले ने राजाराम सिंह मैदान में हैं. जहानाबाद से राजद के सुरेन्द्र यादव और जदयू से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी चुनाव में खड़े हैं तो वहीं बक्सर से राजद ने सुधाकर सिंह और भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को उतारा है. आरा से भाजपा से आरके सिंह और माले से सुदामा प्रसाद ने चुनावी बिगुल फूंका है.
जीतन राम मांझी ने डाला वोट
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और उनके बेटे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जनतंत्र में मतदान बहुत बड़ा पर्व होता है. सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मतदान जरूर करना चाहिए मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है.”
#WATCH बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने कहा, "जनतंत्र में मतदान बहुत बड़ा पर्व होता है। सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान जरूर करना चाहिए मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है।" https://t.co/YRhR4PgPVy pic.twitter.com/foZ04Gx6jD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.