सोनपुर मेले में लाए गए दुर्लभ प्रजाति के तोते, 12 हजार शब्द कर सकता है याद, जानें कीमत
Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव के चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 17 मई की 10 बड़ी खबरें –
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज झारखंड में थे. झारखंड की राजधानी रांची में शाह ने डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया. वह एक भगवा रंग की गाड़ी से आमजन के बीच से होकर निकले, इस दौरान उन पर छतों से फूल बरसाए गए. जय श्री राम के नारे लगाए गए. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ के लिए प्रचार किया.
लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा— डायनासोर की तरह कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि UP में साइकल की चेन भी उतर गई है..ये इंडी अलायंस वाले सब हारेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में थे. वहां उन्होंने विपक्षी दलों पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम पद को लेकर ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं. मोदी बोले— “भाइयों-बहनों…इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.”
आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. नीतीश ने केसरिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा— “लालू यादव को बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटी हो रही थीं, इसलिए उन्होंने 9-9 बच्चा पैदा कर दिए. नीतीश ने सवालिया लहजे में कहा कि भला कोई 9-9 बच्चा पैदा करता है क्या…? उनको बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटी हो रही थीं, इसलिए 9-9 बच्चा पैदा कर दिए.
कांग्रेस पार्टी के सिपहसालार आज उत्तर प्रदेश में थे. यहां उन्होंने रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला. राहुल ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल पार्टियां ही जीतेंगी. राहुल बोले— “भाइयों बहनों..मैं आपको बता रहा हूं कि 4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे…INDIA गठबंधन की सरकार आएगी और वो सरकार आपकी सरकार होगी.”
कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, जो कई दफा रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं..इस बार उन्होंने अपनी सीट पर बेटे राहुल गांधी को उम्मीदवार बनवाया है. बेटे के लिए आज उन्होंने आमजन के समक्ष भावुक अपील की. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने कहा— “रायबरेली के वासियों मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना. राहुल आपको निराश नहीं करेंगे.”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश आए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां चुनावी सभा को संबांधित किया. मोहन ने यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार को कहा— “मुझे लगता है कुछ पार्टियों के अपने नाम में भी संशोधन करने की जरूरत है. आप बताओ, अंग्रेज चले गए जिन्होंने वर्षों तक इस देश के अंदर फूट डालो और राज करो, देश को जड़ों से काटने का प्रयास किया. लूटने-खसोटने का काम किया..उनको सत्ता में रहना दिया जाए क्या?” मोहन बोले— अरे अंग्रेज तो चले गए, लेकिन कांग्रेस छोड़ गए. ये वो पूंछ है जो सीधी ही नहीं होती.
बिहार के राजनेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले कि बिहार में मदरसा आतंक के अड्डे जैसे हैं. मुजफ्फरपुर में उन्होंने कहा— “बिहार के मदरसे आतंक के अड्डे हैं. छपरा कांड के बाद ये साबित हो गया है मदरसा आतंक का अड्डा है.” इसके साथ ही उन्होंने बुर्के में बोगस वोटिंग का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसे मजहब से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. कांग्रेस और लालू यादव तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के केसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज दावा किया कि उनके पास कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर आया था. बृजभूषण ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “एक व्यक्ति ने मेरे पास फोन किया. उसे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बोला था कि बृजभूषण सिंह से संपर्क कर लीजिए. केसरगंज सीट से चुनाव लड़ा देंगे. मैडम से बात हो गई है.” बकौल बृजभूषण— यहां तक कहा गया कि अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं.
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का एक बयान चर्चा में हैं. विजय सिन्हा ने आज कहा— अपनी हार को दरवाजे पर दस्तक देता देख अब इंडी गठबंधन के ‘शहजादों’ को सकारात्मक मुद्दों की याद आ रही है. सही अर्थों में विपक्ष भ्रमित करने वाले अभिनेताओं की टोली है. जब पीएम मोदी ने अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा तो इन लोगों के पास कहने को कुछ नहीं था. तब, दिल्ली में बैठे अपने लापरवाह ‘शहजादे’ राहुल गांधी के इशारे पर ये क्षेत्रीय सामंत पूरे देश में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजन को बढ़ावा देकर नकारात्मक माहौल बनाने में जुट गए.
— भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में बीते 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.…
Air Pollution In Delhi: दिल्ली के नौ इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर…
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने कुछ दिन पहले तिलक विहार इलाके…
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई…
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…