चुनाव

एक क्लिक पर पढ़िए 10 बड़ी चुनावी खबरें: लालू पर नीतीश का वार— बेटा नहीं हुआ तो 9-9 बच्चे पैदा कर दिए; रक्षामंत्री बोले— डायनासोर की तरह कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी

Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव के चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 17 मई की 10 बड़ी खबरें –

रांची में गृह मंत्री का बड़ा ​रोड शो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज झारखंड में थे. झारखंड की राजधानी रांची में शाह ने डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया. वह एक भगवा रंग की गाड़ी से आमजन के बीच से होकर निकले, इस दौरान उन पर छतों से फूल बरसाए गए. जय श्री राम के नारे लगाए गए. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ के लिए प्रचार किया.

रक्षामंत्री राजनाथ ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा— डायनासोर की तरह कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि UP में साइकल की चेन भी उतर गई है..ये इंडी अलायंस वाले सब हारेंगे.

ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं— PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में थे. वहां उन्होंने विपक्षी दलों पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम पद को लेकर ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं. मोदी बोले— “भाइयों-बहनों…इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.”

बेटा नहीं हुआ 9-9 बच्चे पैदा कर दिए: बोले बिहार के CM

आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. नीतीश ने केसरिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा— “लालू यादव को बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटी हो रही थीं, इसलिए उन्होंने 9-9 बच्चा पैदा कर दिए. नीतीश ने सवालिया लहजे में कहा कि भला कोई 9-9 बच्चा पैदा करता है क्या…? उनको बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटी हो रही थीं, इसलिए 9-9 बच्चा पैदा कर दिए.

राहुल गांधी का दावा— 4 जून को मोदी नहीं बनेंगे PM

कांग्रेस पार्टी के सिपहसालार आज उत्तर प्रदेश में थे. यहां उन्होंने रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला. राहुल ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल पार्टियां ही जीतेंगी. राहुल बोले— “भाइयों बहनों..मैं आपको बता रहा हूं​ कि 4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे…INDIA गठबंधन की सरकार आएगी और वो सरकार आपकी सरकार होगी.”

सोनिया गांधी ने बेटे राहुल गांधी के लिए किया प्रचार

कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, जो कई दफा रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं..इस बार उन्होंने अपनी सीट पर बेटे राहुल गांधी को उम्मीदवार बनवाया है. बेटे के लिए आज उन्होंने आमजन के समक्ष भावुक अपील की. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने कहा— “रायबरेली के वासियों मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना. राहुल आपको निराश नहीं करेंगे.”

भारत से अंग्रेज तो चले गए, कांग्रेस को छोड़ गए: CM मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश आए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां चुनावी सभा को संबांधित किया. मोहन ने यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार को कहा— “मुझे लगता है कुछ पार्टियों के अपने नाम में भी संशोधन करने की जरूरत है. आप बताओ, अंग्रेज चले गए जिन्होंने वर्षों तक इस देश के अंदर फूट डालो और राज करो, देश को जड़ों से काटने का प्रयास किया. लूटने-खसोटने का काम किया..उनको सत्ता में रहना दिया जाए क्या?” मोहन बोले— अरे अंग्रेज तो चले गए, लेकिन कांग्रेस छोड़ गए. ये वो पूंछ है जो सीधी ही नहीं होती.

बिहार में मदरसा आतंक का अड्डा— गिरिराज सिंह

बिहार के राजनेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले कि बिहार में मदरसा आतंक के अड्डे जैसे हैं. मुजफ्फरपुर में उन्होंने कहा— “बिहार के मदरसे आतंक के अड्डे हैं. छपरा कांड के बाद ये साबित हो गया है मदरसा आतंक का अड्डा है.” इसके साथ ही उन्होंने बुर्के में बोगस वोटिंग का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसे मजहब से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. कांग्रेस और लालू यादव तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.

बृजभूषण बोले- मुझे कांग्रेस ज्वॉइन करने ऑफर आया

उत्तर प्रदेश के केसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज दावा किया कि उनके पास कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर आया था. बृजभूषण ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “एक व्यक्ति ने मेरे पास फोन किया. उसे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बोला था कि बृजभूषण सिंह से संपर्क कर लीजिए. केसरगंज सीट से चुनाव लड़ा देंगे. मैडम से बात हो गई है.” बकौल बृजभूषण— यहां तक कहा गया कि अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं.

भ्रमित करने वाले अभिनेताओं की टोली है विपक्ष: सिन्हा

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का एक बयान चर्चा में हैं. विजय सिन्हा ने आज कहा— अपनी हार को दरवाजे पर दस्तक देता देख अब इंडी गठबंधन के ‘शहजादों’ को सकारात्मक मुद्दों की याद आ रही है. सही अर्थों में विपक्ष भ्रमित करने वाले अभिनेताओं की टोली है. जब पीएम मोदी ने अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा तो इन लोगों के पास कहने को कुछ नहीं था. तब, दिल्ली में बैठे अपने लापरवाह ‘शहजादे’ राहुल गांधी के इशारे पर ये क्षेत्रीय सामंत पूरे देश में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजन को बढ़ावा देकर नकारात्मक माहौल बनाने में जुट गए.

यह भी पढ़िए: एक क्लिक में पढ़िए आज की 10 बड़ी चुनावी खबरें: 94 सीटों पर प्रचार थमा क्‍योंकि 7 मई को वोटिंग है, अयोध्या में PM ने किए रामलला के दर्शन

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

5 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

5 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

7 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

7 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

7 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

7 hours ago