मंत्री अश्वनी वैष्णव
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीट सहित कुल 58 सीटों पर आज मतदान हुआ. इस दौरान सुबह 7 बजे से ही आम और खास लोगों ने लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इसी क्रम में केंद्रीय रेल, संचार, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को हरियाणा के हेरिटेज सिटी सरहूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने सामान्य मतदाता की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. मतदान करने के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा वोट विकसित भारत के लिए है.
मेरा वोट विकसित भारत के लिए…#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/VVVZRXSRDD
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) May 25, 2024
ओडिशा कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव ने 2003-04 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यालय में कार्य किया था. उन्होंने एक उद्यमी बनने के लिए 2010 में सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया था और गुजरात में कारखाने स्थापित किए थे.
राजस्थान के मूल निवासी 52 वर्षीय वैष्णव 2019 में भाजपा में शामिल हुए और ओडिशा से राज्यसभा के लिए चुने गए. उन्हें 2021 में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. केंद्रीय मंत्री के पास वर्तमान सरकार में रेलवे, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग हैं.
-भारत एक्सप्रेस