Bharat Express

Bihar Election: NDA की मीटिंग में घटक दलों ने अमित शाह को सौंपी अपनी सीटों के दावे वाली सूची

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावों को देखते हुए एनडीए की बैठक हुई, जिसमें घटक दलों ने अमित शाह को अपने दावे वाली सीटों की सूची सौंपी. बीजेपी अब इन सीटों की समीक्षा कर अंतिम निर्णय लेगी.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

NDA Meeting in Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एनडीए के सभी घटक दलों के नेता उपस्थित थे.

सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रत्येक दल के नेताओं ने अपनी-अपनी दावे वाली सीटों की सूची बंद लिफाफे में अमित शाह को सौंपी. यह प्रक्रिया सीट बंटवारे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

बीजेपी की भूमिका और आंतरिक समीक्षा

बैठक के बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इन दावे वाली सीटों की समीक्षा करेगी. पार्टी जमीनी स्तर पर यह मूल्यांकन करेगी कि घटक दल किन सीटों पर उम्मीदवार देना चाहते हैं और उनकी वास्तविक स्थिति क्या है. इस समीक्षा के आधार पर बीजेपी आगे की रणनीति तय करेगी और सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

amit Shah nitish kumar

बिहार में सीटों के दावों की गोपनीयता

दिलचस्प बात यह है कि किसी भी घटक दल के नेता को दूसरे सहयोगी दल द्वारा दावा की गई सीटों की जानकारी नहीं दी गई है. बैठक का एजेंडा पहले से तय था, और सभी दलों के नेता अपनी-अपनी दावे वाली सीटों की सूची लेकर आए थे, जिसे गोपनीय रखा गया.

एनडीए की एकजुटता, आगामी रणनीति

बैठक में एनडीए की एकजुटता और आगामी चुनाव में सफलता के लिए संकल्प दोहराया गया. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चर्चा मुख्य रूप से गठबंधन को मजबूत करने, केंद्र और राज्य सरकार की विकासात्मक योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और विपक्षी दलों से मुकाबले की रणनीतियों पर केंद्रित थी. उन्होंने बताया कि बैठक जल्दी समाप्त हुई क्योंकि एजेंडे में कोई विवादित मुद्दे नहीं थे.

बैठक में कौन-कौन से प्रमुख नेता पहुंचे?

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भाग लिया. हालांकि, इस बार एनडीए के प्रमुख चेहरे रहे नीतीश कुमार की भूमिका पर चर्चा जारी है, क्योंकि बीजेपी अपने स्तर पर कुछ बदलावों पर विचार कर रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read