Bharat Express

PM Modi In Bihar: “मोदी की गारंटी से इंडी गठबंधन घबरा रहा है”, नवादा में प्रधानमंत्री का INDIA Alliance पर हमला

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो एक्स)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से चुनावी शंखनाद करने वाले पीएम मोदी आज (7 अप्रैल) नवादा चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां पर पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सरकार के कार्यों को गिनाया, वहीं विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि “मैं ​बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं. मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है और इसमें देश को दिशा देने का सामर्थ्य है. ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है. नवादा लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की भी कर्मभूमि है.

पीएम मोदी ने इस दौरान बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि उनके एक वरिष्ठ नेता पिछले कुछ दिनों से जिद करके बैठे हुए हैं, कि जब तक उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा, वह प्रचार नहीं करेंगे. इसके साथ ही इंडी गठबंधन के अंदर घमासान मचा हुआ है. वे लोग कहते हैं कि चुनाव के नतीजे आने पर घोषणा करेंगे कि पीएम कौन होगा?

“मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं हैं”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा. मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- ‘उंगली काटकर देवी मां को चढ़ाई’, शख्स बोला- तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, रोज करता है PM की पूजा

इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है. अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?”

“इंडिया गठबंधन देश के विभाजन की बात करता है”

सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे. कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है. कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read