Bharat Express

लोकसभा चुनाव से पहले राकेश टिकैत की किसान नेताओं से अपील, किसी भी पार्टी या प्रत्याशी का न करें प्रचार

Lok Sabha Election 2024: राकेश टिकैत ने सभी किसान संगठनों को पत्र लिखकर अपील की है कि कोई भी संगठन या फिर किसान नेता किसी भी पार्टी या प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार नहीं करेगा.

Farmer leader Rakesh Tikait

किसान नेता राकेश टिकैत

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बड़ा ऐलान किया है. यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सभी किसान संगठनों को पत्र लिखकर अपील की है कि कोई भी संगठन या फिर किसान नेता किसी भी पार्टी या प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार नहीं करेगा. इसके साथ ही किसी भी प्रत्याशी के साथ मंच भी साझा नहीं करेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि वोट देने के लिए आप पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, लेकिन प्रचार या फिर समर्थन किसी का नहीं किया जाएगा.

वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं आप- टिकैत

भारतीय किसान यूनियन ने अपनी चिट्ठी में कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने जा रहा है जो सात चरणों में पूरा होगा इसलिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के मंच कार्यक्रम या प्रचार प्रसार में शामिल ना हों. हालांकि वोट करना सभी का अधिकार है और उसके लिए आप स्वतंत्र रूप से किसी को भी वोट कर सकते हैं. ‌

प्रचार में ना शामिल हों किसान नेता

भारतीय किसान यूनियन ने अपने संगठनों से अपील करते हुए कहा कि ” आप लोकसभा चुनाव में किसी भी दल या प्रत्याशी को वोट देने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, लेकिन किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में उनके मंचों पर शामिल न हों. राकेश टिकैत ने किसानों से चुनाव में मतदान जरूर करने की अपील भी की.

बीजेपी के खिलाफ किया था प्रचार

बता दें कि राकेश टिकैत ने पिछले साल 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रचार किया था. इसके अलावा कई किसान संगठनों ने भी लोगों से बीजेपी के खिलाफ वोट देने के लिए अपील की थी, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के समर्थन में प्रचार करने और मंचों से दूरी बनाने की अपील राकेश टिकैत कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read