Bharat Express

गाजीपुर जिले के शेरपुर से ‘भारत एक्सप्रेस’ का विशेष चुनावी शो; पार्टी प्रवक्ताओं और आम लोगों ने की राजनीति पर खुलकर चर्चा

भारत एक्सप्रेस का चुनावी रथ आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सबसे बड़े गांवों में से एक शेरपुर पहुंचा, जहां पर लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की.

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग से पहले भारत एक्सप्रेस अंतिम चरण में होने वाले मतदान से पहले गाजीपुर जिले के शेरपुर से सबसे बड़े शो ‘सत्ता का संघर्ष’ में वहां की जनता की नब्ज टटोलने में लगा हुआ है. बता दें कि खबरों की दुनिया में सत्य, साहस और समर्पण के साथ भारत एक्सप्रेस जनता तक लगातार चुनावी खबरों को पहुंचा रहा है. इस कड़ी में भारत एक्सप्रेस का चुनावी रथ आज यूपी के गाजीपुर जिले के सबसे बड़े गांवों में से एक शेरपुर में अपना चुनावी शो लेकर पहुंचा है. जिले का ही नहीं बल्कि यह गांव एशिया के सबसे बड़े गांवों में शुमार है. खास बात यह भी है कि भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय भी इसी गांव के हैं.

गाजीपुर के सबसे बड़े गांवों में से एक

बात करें शेरपुर की तो यह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद तहसील में स्थित है. जिले का यह सबसे नामी गांव पवित्र गंगा नदी के तट पर गहमर गांव जो कि वर्तमान में एक कस्बे का रूप ले चुका है उसके उत्तर में स्थित है. जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 35 किमी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस गांव की आबादी  करीब 31322 है. हालांकि वर्तमान में यह संख्या काफी अधिक बढ़ चुकी है. बात करें शेरपुर के भौगोलिक विस्तार की तो इसका क्षेत्रफल 4913.64 हेक्टेयर है, वहीं इसका भूमि क्षेत्र 5197 हेक्टेयर है. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में इस गांव की भूमिका काफी अहम रही है. गांव के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश राज में अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था.

सपा और भाजपा के प्रवक्ता ने कही ये बात

समाजवादी पार्टी के नेता राकेश राय ने कहा कि जब धर्म राजनीति में प्रवेश कर जाता है अपने गंदे स्वरूप में तब अनर्थ होता है. और उससे बचाने के लिए जनता को एक होना पड़ता है. वहीं उन्होंने कहा कि धर्म को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए.

भाजपा के नेता शशांक शेखर ने अपनी बात शुरुआत करते हुए सबसे पहले उन्होंने भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय की कार्यक्रम के लिए प्रशंसा की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. वहीं उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने तेजी से सभी परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया है. बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस देश में सरकारी योजनाएं कुछ लोगों तक सीमित रह जाती थीं. वहीं उन्होंने किसान सम्मान निधि द्वारा किसानों को साल में 6 हजार रुपये देने की भी बात की.

इसे भी पढ़ें: एक Click में पढ़िए आज की 10 बड़ी चुनावी खबरें: “राम का नाम लेने से काम नहीं चलेगा, उनके आदर्शों पर चलना होगा”- बोले तेजस्वी यादव

शो में पहुंचे बड़ी तादाद में लोगों ने भी अपनी बात रखी. किसानों के मुद्दों पर सरकार के दावों को लेकर भी शो में चर्चा हुई. बिजली को लेकर भाजपा नेता शशांक शेखर ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को 18 घंटा बिजली देती है. इसके अलावा बिजली के ही सवाल पर वहां आए लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिली.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read