
फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन.

Allu Arjun Movies: साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी जबरदस्त सफलता से न केवल फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है, बल्कि फीस के मामले में भी वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख और सलमान खान से आगे निकल गए हैं.
अल्लू अर्जुन, अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म “पुष्पा 2” के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सुर्खियों में रहे, अब फिर एक फिल्म के लिए रिकॉर्ड तोड़ फीस को लेकर चर्चा में हैं.
प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर से हुई डील
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने अपकमिंग फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर से 175 करोड़ रुपये की डील साइन की है. यह फिल्म बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर Atlee kumar द्वारा बनाई जाएगी. एटली ने इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म “जवान” को डायरेक्ट किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
फिल्म के प्रॉफिट में भी लेंगे 15% हिस्सेदारी
अब अल्लू अर्जुन की यह फिल्म एटली के निर्देशन में बनने जा रही है, और इसका काम अगस्त 2025 से शुरू होगा. फिल्म की शूटिंग अगस्त से अक्टूबर 2025 तक होने की संभावना है. इस डील के तहत, अल्लू अर्जुन को न केवल 175 करोड़ रुपये मिलेंगे, बल्कि वह फिल्म के प्रॉफिट में 15% की हिस्सेदारी भी लेंगे, जो उनके लिए एक और बड़ी सफलता है.
“पुष्पा 2” के लिए मिली 300 करोड़ फीस
अल्लू अर्जुन की फीस के मामले में यह वृद्धि “पुष्पा 2” के सफलतापूर्वक रिलीज होने के बाद आई है. “पुष्पा 2” ने दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जो कि एक रिकॉर्ड है. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपये की फीस मिली थी, जो कि उनके करियर का सबसे बड़ा आंकड़ा था.
बन गए अब भारत के सबसे महंगे अभिनेता
“पुष्पा 2” की जबरदस्त सफलता के बाद, अल्लू अर्जुन ने इंडस्ट्री में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और वह अब भारत के सबसे महंगे अभिनेता बन गए हैं.
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. एटली की निर्देशन क्षमता और अल्लू अर्जुन के अभिनय का मेल निश्चित रूप से एक बड़ी हिट साबित हो सकता है. अब यह देखना होगा कि इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी सफलता हासिल होती है.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.