Bharat Express DD Free Dish

प्रभास को छोड़, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में Deepika Padukone की हुई एंट्री, निभाएंगी हीरोइन का रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पिरिट फिल्म से निकलने के बाद एटली कुमार की इस फिल्म में शामिल हो गई हैं. फिल्म में वो पहली बार तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं.

Deepika Padukone

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भले ही अब संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट फिल्म का हिस्सा नहीं हैं पर उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है. दीपिका एटली कुमार की मैग्नम ओपस फिल्म ‘AA22xA6’ में शामिल हो गई हैं. इस फिल्म में वो पहली बार तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं.

अल्लू अर्जुन संग नजर आएंगी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 

तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की अनटाइटल्ड फिल्म ‘एए22एक्सए6’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिल्म की टीम ने शनिवार को यह जानकारी दी.फिल्म बनाने वाली कंपनी सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”विजय पथ पर अग्रसर रानी. स्वागत है दीपिका पादुकोण.”

दीपिका फिल्म में निभाएंगी रानी का किरदार

मेकर्स ने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डायरेक्टर एटली और दीपिका पादुकोण सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान एटली उन्हें अपनी फिल्म की कहानी बताते हैं. वीडियो में दीपिका के कुछ ‘मोशन कैप्चर’ की भी झलक है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह फिल्म में एक रानी का किरदार निभाएंगी, जो घोड़े पर सवार है और जिसे तलवार चलाने में महारत हासिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

ये भी पढ़ें: डिनो मोरिया के घर ED की दस्तक: क्या बॉलीवुड का चेहरा अब घोटालों का नया मोर्चा बन रहा है?

फैंस ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर (Deepika Padukone) 

दीपिका की इस वीडियो को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस इसपर कमेंट्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”दीपिका पादुकोण का एक्शन रोंगटे खड़े कर देने वाला है.” एक अन्य ने कहा,”वह यहां बहुत खतरनाक लग रही हैं.” कई लोगों कमेंट्स में कहा कि तीन बड़े नामों के बीच कोलेबोरेशन कितना ब्लॉकबस्टर होगा. कुछ लोगों ने दीपिका के हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एक और पैन इंडिया फिल्म स्पिरिट से बाहर निकलने का मजाक उड़ाया.

स्पिरिट से क्यों बाहर हुई थीं दीपिका?

फिल्म से दीपिका का बाहर निकलना विवादों में घिर गया था जिसमें वांगा सहित फिल्म की टीम ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अन प्रोफेशनल डिमांड की जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाना पड़ा. जबकि कई लोगों ने इसका विरोध करते हुए दीपिका को सपोर्ट किया और कहा कि दीपिका ने केवल 8 घंटे के वर्कडे की मांग सही की क्योंकि वो एक मां है. दीपिका इससे पहले क्लिक में काम कर चुकी है जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन भी थे.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read