Bharat Express

इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए मीलों दूर पैदल चले गए थे धर्मेंद्र, 1-2 नहीं, 40 बार देख डाली थी उनकी ये फिल्म

धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. इस बीच एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक किस्सा शेयर किया है जो उनकी फेवरेट एक्ट्रेस से जुड़ा है.

Dharmendra

धर्मेंद्र

Dharmendra Birthday Special: 80-90 के दशक में कई सितारे आए और चले गए लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनकी छाप आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. इन्हीं में से एक सितारे ही मैन धर्मेंद्र है. सिनेमा जगत के सबसे हैंडसम हीरोज में से एक धर्मेंद्र का नाम शामिल है. एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है.

कहा जाता है कि एक्टर के चार्म से कोई भी नहीं बच पाता था. वो इतने हैंडसम थे कि लड़किया उनपर लट्टू हो जाती थी. आज धर्मेंद्र अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको धर्मेंद्र के जन्मदिन के खास मौके पर एक किस्सा शेयर करने जा रहे है जो उनकी फेवरेट एक्ट्रेस से जुड़ा है. आइए जानते हैं आखिर कौन है वो टॉप एक्ट्रेस?

मिलों दूर पैदल चले गए थे धर्मेंद्र (Dharmendra Birthday Special) 

धर्मेंद्र ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम भी नहीं रखा था उस दौर में वह एक ऐसी एक्ट्रेस के दीवाने थे जिनका देवानंद के साथ काफी नाम जुड़ा था. वह इस एक्ट्रेस के इस कदर दिवाने थे कि उन्होंने उनकी एक झलक पाने के लिए मीलों दूर का रास्ता पैदल ही तय कर लिया था. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अंदाज से बॉलीवुड में ऐसी छाप छोड़ी कि उन्हें फिल्मी दुनिया का ‘He Man’ भी कहा जाता है. यूं तो धर्मेंद्र के लाखों लोग दीवाने है जो उनके हर अंदाज पर फिदा है लेकिन वह खुद कभी एक एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा थे. लेकिन वह ‘श्रीदेवी’ या ‘हेमा मालिनी’ नहीं बल्कि कोई और है.

धर्मेंद्र इस एक्ट्रेस के थे दिवाने

जब धर्मेंद्र कपिल शर्मा के शो में आए थे तो उस दौरान कपिल शर्मा ने उनसे पूछा था कि आपके तो सभी दीवाने हैं लेकिन क्या आप किसी के दीवाने रहे हैं जिसके लिए आप कुछ भी कर जाया करते थे? इस सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा था कि हां मैं कॉलेज के दिनों में एक्ट्रेस सुरैया का बहुत बड़ा फैन हुआ करता था. उनकी फिल्म ‘दिल्लगी’ जब लगी थी तो किसी न किसी बहाने शहर जाकर मैं वो फिल्म देख लिया करता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 फिल्म पर उठे सवाल: दिव्यागों के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस से मांगा जवाब

40 बार देख डाली थी उनकी ये फिल्म (Dharmendra Birthday Special) 

धर्मेंद्र ने आगे कहा था कि मैं उनकी फिल्म ‘दिल्लगी’ देखने के लिए 40 बार जाता था. सुरैया को देखने के लिए मैं कुछ भी कर सकता था लेकिन जब मैं फिल्म लाइन में आया तब उन्हें बहुत करीब से देखने को मिला और मैं उस दिन बहुत खुश था. धर्मेंद्र ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कपिल मैं तुम्हें क्या बताऊं, सुरैया बहुत खूबसूरत थीं और उनकी खूबसूरती पर मैं ही नहीं देश के सभी लड़के मरते थे.

धर्मेंद्र का फिल्मी करियर

धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर मैग्जीन के टैलेंट शो में हिस्सा लिया और पंजाब से मुंबई आए. उन्होंने ये कॉन्टेस्ट जीत लिया और उन्हें पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे मिली लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोला’ और ‘शबनम’ आई. इसके बाद धर्मेंद्र ने ‘जुगनी’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके बाद धर्मेंद्र ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘यमला पगला दिवाना’ जैसी सुपरहिट फिल्में की.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read