Bharat Express DD Free Dish

Border 2: सनी देओल की फिल्‍म के सेट पर दिलजीत ने मजेदार अंदाज में की कमेंट्री, जानें कब रिलीज होगी मूवी

Diljit Dosanjh Border 2: Border 2 मूवी की शूटिंग के मजेदार पलों की झलक दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की. हाल ही में दिलजीत ने ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग खत्म की थी, अब नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है.

Diljit Dosanjh Border 2: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग खत्म की. अब उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘Border 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म की तीसरी शूटिंग शेड्यूल पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में चल रही है.

दिलजीत दोसांझ ने शूटिंग के मजेदार पलों की एक झलक फैंस के साथ साझा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया. इस पोस्ट की सबसे मजेदार बात यह है कि दिलजीत इसमें इंग्लिश कमेंट्री करते दिख रहे हैं. उनकी बातों और अंदाज ने वीडियो को खास बना दिया है.

दिलजीत दोसांझ के वीडियो में क्‍या दिखा

वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया कि दिलजीत कार में बैठकर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सेट की तरफ जा रहे हैं. रास्ते में तेज बारिश हो रही है. इस पर दिलजीत ने मजेदार अंदाज में कमेंट्री करते हुए अंग्रेजी में कहा, ‘इट इज वेरी विटी वेदर, इट इज ड्रिजलिंग’, इसका मतलब है कि मौसम बड़ा मजेदार है, हल्की बारिश हो रही है.

वीडियो के आगे दिलजीत सेट पर पहुंचते हुए नजर आते हैं, इस पर वह अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “संदेशे आते हैं और संदेशे जाते हैं और हम भी आ गए हैं सेट पे.” दरअसल, ये लाइन फिल्म ‘बॉर्डर’ के फेमस गाने से जुड़ी हुई है.

“बिकॉज ऑफ विटी वेदर, शूटिंग इज डिले, मी एंजॉइंग द वेदर”

इसके बाद वह सेट पर आराम से बैठे हुए दिखते हैं और कहते हैं, “बिकॉज ऑफ विटी वेदर, शूटिंग इज डिले, मी एंजॉइंग दी वेदर.” इसका मतलब है कि मौसम मजेदार है, बारिश की वजह से शूटिंग लेट हो गई है. मैं मौसम का मजा ले रहा हूं.

इस पूरे वीडियो में दिलजीत का मस्तीभरा और फनी अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

सारी कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही जगह इकट्ठा हुए

थोड़ी देर आराम करने के बाद, दिलजीत ने ‘बॉर्डर 2’ की टीम से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “सारी कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही जगह इकट्ठा हो गए हैं, चलो शुरू करते हैं!”

वीडियो में दिलजीत अपने को-स्टार वरुण धवन को गले लगाते हुए और सनी देओल के साथ हाथ मिलाते हुए दिखते हैं.

अगले साल सिनेमाघरों में आएगी सनी देओल की यह फिल्‍म

फिल्‍म निर्माताओं के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ फिल्‍म 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक की बीवी बनी Mrs Bihar 2025, बाहुबली नेता की बहु हैं Aishwarya Raj

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest