Bharat Express

Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, अनुपम खेर का दिखा जबरदस्त अंदाज

Emergency Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म की रिलीज डेट मिल गई है और टीजर भी रिलीज हो गया है.

Emergency Teaser

Emergency Teaser

Emergency Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म की रिलीज डेट मिल गई है और टीजर भी रिलीज हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मंगलवार, 23 जनवरी को फिल्म का टीजर जारी किया. इस फिल्म की डायरेक्टर से लेकर प्रड्यूसर और एक्टर भी कंगना रनौत खुद ही हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं.

बता दें कि ये फिल्म भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की सबसे विवादास्पद घटना ‘इमरजेंसी’ पर बेस्ड है जो इंदिरा गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है.फिल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कंगना रनौत ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ये भी पढ़ें: Fighter ने रिलीज से पहले ही मचाया गदर, एडवांस बुकिंग में हुई चांदी ही चांदी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने कहा- इमरजेंसी

इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कहा है, ‘इमरजेंसी मेरी सबसे महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट है और मणिकर्णिका के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है, इस बड़े बजट, भव्य पीरियड ड्रामा के लिए हमारे पास बेस्ट इंडियन और इंटरनैशनल टैलेंट एक साथ आ रहे हैं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इसी पोस्ट में अखबार के पन्नों पर जहां ‘इमरजेंसी’ की खबरें दिख रही हैं. पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा कि ‘भारत के अंधेरे काल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है. इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है. सबसे खूंखार और भयंकर प्रधानमंत्री के रूप में गरजने को तैयार है. आइए इसके गवाह बनते हैं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

फिल्म की स्टारकास्ट

वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो कंगना रनौत जहां इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं जेपी नारायण की भूमिका में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन नजर आएंगे. फिल्म महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read