फराह खान की मां का निधन
Farah Khan Mother Menaka Death: बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उनकी मां मेनका ईरानी का शुक्रवार यानी 26 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनका पहले मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
इसके बाद वे डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें किसी और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें क्या हुआ था इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जब फराह ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी तब ये जरूर बताया था कि उनकी मां कई सारी सर्जरी करवाने के बाद अब घर लौट रही हैं.
2 हफ्ते पहले सेलिब्रेट किया था 76वां बर्थडे
बता दें कि फराह खान ने दो हफ्ते पहले ही मां के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. साथ ही फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, हम सब अपनी मां को हल्के में लेते हैं. खासकर मैं पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा वह सबसे स्ट्रांग और सबसे बहादुर इंसान हैं. सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है. जन्मदिन मुबारक माँ! आज अच्छा दिन है घर वापस आने के लिए. मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनोगे और मुझसे लड़ाई करोगे… मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.
मां की मौत से फराह-साजिद पर टूटा दुखों का पहाड़
मेनका ईरानी के बर्थडे पर उनके दोनों बच्चों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. अब मां खोने के बाद फराह और साजिद दोनों पूरी तरह बिखर चुके हैं. इस दुख की घड़ी में वो खुद को कैसे संभालेंगे ये सोचकर सभी लोग परेशान हैं. फिलहाल पूरी फिल्म इंडस्ट्री फराह और साजिद के दर्द में शामिल हो गई है.
कौन थीं मेनका ईरानी?
12 जुलाई 1945 को जन्मी मेनका ईरानी एक्ट्रेस डेजी और हनी ईरानी की बहन थीं. उन्होंने 1963 में रिलीज हुई फिल्म बचपन में बतौर एक्ट्रेस काम किया था. इस फिल्म में सलमान खान के पिता और राइटर सलीम खान भी थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी कर ली. शादी के बाद वो फराह और साजिद दो बच्चों की मां बनीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.