₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Harman Baweja: बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) अभी हाल ही में पापा बन गए हैं. फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘व्हॉट्स योर राशि’ जैसी फिल्मों में एक्टर नजर आ चुके हैं. एक्टर के घर पर खुशियों ने दस्तक दी है. उनकी पत्नि साशा रामचंदानी ने एक बेटे को जन्म दिया है. पापा बनने के बाद हरमन बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रहें हैं.
इसी साल जुलाई के महीने में हरमन बावेजा (Harman Baweja) ने पत्नी साशा की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उस समय साशा 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं और अब उनके घर नन्हीं किलकारियां गूंज गई हैं. फिलहाल बावेजा फैमिली में जश्न का माहौल है.
साल 2022 में हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी ने चंडीगढ़ में सगाई की थी. एक तरफ हरमन जहां एक्टर रहे हैं, वहीं पेशे से साशा एक पोषण हेल्थ कोच हैं. वह बेटर बैलेंस्ड सेल्फ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं, जो एक हेल्थ एंड वेलनेस पेज है. हरमन बवेजा और साशा रामचंदानी ने कोलकाता में एक निजी समारोह में शादी की थी. हरमन और साशा की शादी सिख रीति से 21 मार्च 2021 को हुई थी. एक साल के अंदर ही कपल ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है.
प्रियंका चोपड़ा के साथ हरमन बावेजा ने लव स्टोरी 2050 (2008) से अभिनय की शुरुआत की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. इसके बाद हरमन ने प्रियंका के साथ विक्ट्री, ढिश्कियाओं और आशुतोष गोवारिकर की ‘व्हाट्स योर राशी’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली. हरमन बावेजा को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के हमशक्ल के रूप में पॉपुलैरिटी मिली थी.
ये भी पढ़ें- Honey Singh: ‘कुछ तो प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में’- पहली बार हनी सिंह ने अपनी बीमारी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के हमशक्ल के रूप में हरमन बावेजा को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. हरमन बावेजा ने किन्ही कारणों से ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया और 2016 में अभिनय से पूरी तरह से दूर हो गए. तब से वह अपने प्रोडक्शन हाउस “बावेजा स्टूडियोज” के लिए निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं.
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…