Bharat Express

करण वीर ने पहना Bigg Boss 18 का ताज, जीतने के बाद हवा में लहराकर फ्लॉन्ट की ट्रॉफी, पहले रनरअप बने विवियन

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस का सीजन 18 खत्म हो गया है. ये सीजन करण वीर मेहरा के नाम रहा है. करण ट्रॉफी के साथ 50 लाख की प्राइज मनी अपने घर लेकर गए हैं.

Bigg Boss 18 winner Karanvir

Bigg Boss 18 के विजेता करणवीर

Bigg Boss 18 Winner: 3 महीने 18 दिन के बाद आखिरकार बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) को उसका वीजेता मिल ही गया. 18 कंटेस्टेंट्स को हराकर करणवीर मेहरा ने उस चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी को अपने नाम किया है जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. करणवीर का मुकाबला विवियन और रजत दलाल के साथ था. इन दोनों का करण के साथ कड़ा मुकाबला था. रजत तो टॉप 2 की रेस से पहले ही बाहर हो गए थे और आखिर में विनर के नाम पर करणवीर ने अपना सिक्का जमाया.

ट्रॉफी जीतने पर करणवीर को मिली मोटी रकम

करणवीर को शो जीतने के बाद बहुत कुछ दिया गया. शो में शुरुआत से ही करणवीर का गेम प्लान सबको खूब पसंद आ रहा था. जब सलमान खान ने बतौर विनर उनका नाम ऐलान किया तो फैंस खुशी से झूम उठे. यहां तक कि बिग बॉस 18 के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स करण को ही विजेता के तौर पर देख रह थे. शो जीतने पर करणवीर को बिग बॉस सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की मोटी रकम भी विनिंग अमाउंट मिली.

करण वीर मेहरा ने जीत के बाद की पहली पोस्ट

बिग बॉस 18 के विनर बनें करण वीर मेहरा ने पॉपुलर रियलिटी शो में अपनी शानदार जीत के बाद अभिनेता ने आइकॉनिक बिग बॉस 18 की ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी मां और बहन के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की है. इसी के साथ करण की टीम ने लिखा, “जिस पल का हम सभी को इंतजार था वह आखिरकार आ गया है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KaranVeerMehra (@karanveermehra)

जनता के लाडले ने बिग बॉस 18 जीत लिया है, बिग बॉस 18 का असली हीरो अपने वादे के मुताबिक ट्रॉफी के साथ वापस आ गया है. आप सभी ने तटस्थ दर्शकों की असली ताकत दिखाई है. केवीएम नेशन और करण के वीरों यह जीत आपकी है, दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ गई है और यह पहले से कहीं ज्यादा चमक रही है! सेलिब्रेशन शुरू होने दीजिए!”

यह भी पढ़ें: Big Boss 18 के विजेता बने करणवीर मेहरा

पहले रनरअप बने विवियन

बता दें कि बिग बॉस 18 के विवियन डीसेना पहले रनरअप रहे हैं. वहीं बिग बॉस के लाडले को हराते हुए करणवीर ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बाहर होने के बाद, करणवीर, विवियन और रजत दलाल टॉप 3 में पहुंचे. वहीं टॉप 3 से दर्शकों के चहेते रजत के बाहर होते ही करण और विवयन के बीच बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

हवा में लहराकर फ्लॉन्ट की ट्रॉफी

करण वीर मेहरा बिग बॉस का खिताब अपने नाम करके बेहद खुश हैं. उनके फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. करण ने शो से बाहर आकर अपनी ट्रॉफी फ्लॉन्ट की. करण वीर मेहरी की बिग बॉस 18 की जर्नी बहुत ही शानदार रही है. वो हर टास्क में पार्ट लेते हुए नजर आते थे. इतना ही नहीं करण की बिग बॉस के घर में खूब लड़ाई भी हुई है. विवियन से लेकर अविनाश तक हर कंटेस्टेंट से करण भिड़ते हुए नजर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रजत दलाल ने हार के बाद क्या कहा?

वहीं बिग बॉस 18 में तीसरे नंबर पर रहे रजत दलाल ने कहा कि करण भाई विनर रहे हैं उनके नसीब में ट्रॉफी थी तो उन्हें मिल गई. मैं नसीब में विश्वास करता हूं. मेहनत सब करते हैं मैं भी कर रहा हूं लेकिन जीवन में सब अलग-अलग जगह हैं तो ऊपर वाले का करम है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read