Bharat Express

OTT पर इस दिन दस्तक देगी ‘पंचायत 3’, सचिव जी और रिंकी की हो सकती है…जानें कब और कहां देखें?

Panchayat 3 Release Date And Time: पंचायत 3 की रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. अब एक बार फिर से इस वेब सीरीज की रिलीज को लेकर नई तारीख की चर्चा है.

पंचायत 3

पंचायत 3

Panchayat 3 Release Date And Time:ओटीटी जगत के स्टारडम जीतू भैया यानी जितेन्द्र कुमार एक बार फिर अपने दर्शकों को जलवा दिखाने आ रहे है. क्योंकि ‘पंचायत 3’ जल्द ही ओटीट पर दस्तक देने वाली है. यहां तक कि फैंस में भी इस फिल्म का क्रेज देखते नहीं बन रहा है. बीते दिनों अमेजन प्राइम वीडियो ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पंचायत 3’ का पहला लुक जारी किया था. इसमें जितेंद्र कुमार को पंचायत सचिव बन बैग बांधे मोटरसाइकल चलाते हुए देखा गया था. ऐसे में आज हम आपको ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट के बारे में बताने जा रहे है तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

OTT पर इस दिन दस्तक देगी ‘पंचायत 3’

हाल ही में कहा जा रहा था कि अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी, लेकिन यह खबर अफवाह थीं. लेकिन अब दोबारा से अमेजन ने रिलीज डेट को लेकर कुछ हिंट्स दिए है जिससे फैंस भी एक्साइटेड हो गए है. अमेजन प्राइम वीडियो ने संकेत दिया है कि यह वेब सीरीज अब 15 जनवरी 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो सकती हैं. हालांकि पंचायत 3 के मेकर्स की ओर से इसकी रिलीज को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

कब और कहां देखें?

‘पंचायत सीजन 3’ का प्रीमियर अगले महीने मार्च के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. हालाँकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है और इस संबंध में आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है. इसके पहले दो सीजन की सफलता को देखते हुए, शो के आगामी तीसरे सीजन के लिए उम्मीदें बढ़ रही हैं. पंचायत सीजन 3 भी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें:मिथुन चक्रवर्ती की सेहत में सुधार, ICU से बाहर आ चुकें है एक्टर, को-स्टार ने दिया हेल्थ को लेकर अपडेट

क्या है कहानी?

दीपक कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पंचायत 3’ की कहानी उत्तर प्रदेश के सुदूर काल्पनिक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव की भूमिका निभाते हुए सीमित नौकरी के अवसरों के कारण मजदूर एक इंजीनियरिंग स्नातक की यात्रा की कहानी है. दूसरे सीजन में दिखाया गया है कि अभिषेक उर्फ सचिव जी ने फुलेरा में अपनी भूमिका को कैसे अपनाया है और यहां तक कि स्थानीय लोगों, मुख्य रूप से गांव के पूर्व मुखिया के साथ रिश्ते भी विकसित किए हैं. ‘पंचायत 3’ में प्रतिभाशाली कलाकरों की टोली है, जिसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका. चंदर रॉय, दर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवाल शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read