Bharat Express

इसी हफ्ते हो सकती है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई, पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं एक्ट्रेस!

Delhi: बताया जा रहा है कि यह समारोह बहुत ही निजी होगा. केवल दोनों के परिवार और करीबी लोग ही सगाई कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

Pariniti Chopra And raghav Chaddha

Delhi: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर देश दुनिया की मीडिया में छाई हुई हैं. इसके अलावा पिछले कई दिनों से दोनों की इंटरनेट पर दिख रही एक साथ वाली फोटो को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि जल्द ही ये जोड़ी सात फेरे ले सकती है. हालांकि दोनों अभी इस बात को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए दिखे दोनों

रविवार को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. हालांकि वहां भी उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा. दोनों साथ में खुश नजर आ रहे थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों ही सगाई करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम दिल्ली में होगा. बात करें इसकी तारीख की तो सगाई समारोह का आयोजन अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकता है.

 परिणीति को लेने पहुंचे थे राघव

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा परिणीति की कजिन हैं और इस समय वे मुंबई में ही हैं. यानी उनके भी कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है. सगाई की तैयारियों के मद्देनजर परिणीति चोपड़ी पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. जब वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो उन्हें लेने खुद राघव चड्ढा पहुंचे. दोनों इससे पहले भी कई बार कई जगहों पर स्पॉट हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Janhvi Kapoor: तिरुमाला बालाजी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं जान्हवी कपूर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना

निजी हो सकता है सगाई का समारोह

बताया जा रहा है कि यह समारोह बहुत ही निजी होगा. केवल दोनों के परिवार और करीबी लोग ही सगाई कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. प्रियंका चोपड़ा के परिवार के अलावा उनकी कजिन मीरा कपूर भी परिणीति और राघव के सगाई समारोह में शामिल हो सकते हैं. वहीं सगाई सेरेमनी के बाद कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा वापस अपने काम में लग जाएंगी. बताया जा रहा है कि उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग लंदन में होनी है. हालांकि दोनों कबसे रिश्ते में हैं इस बात का भी खुलासा अभी नहीं हो सका है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read