Bharat Express

मुसीबत में फंसीं सपना चौधरी, हरियाणा की डांस क्वीन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी बड़ी मुश्किल में फंस गई है. उनके खिलाफ चीटिंग का एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सपना के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

कानूनी पचड़े में फंसीं सपना चौधरी

कानूनी पचड़े में फंसीं सपना चौधरी

Sapna Choudhary: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई है. ठुमका क्वीन के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है. सपना के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. कहा जा रहा है कि सपना के खिलाफ दिल्ली की इकनॉमिक ऑफेंस विंग की तरफ से एक जॉइन्ट शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसमें उनपर चीटिंग का आरोप लगाया गया था.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को एक जॉइंट शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसमें उनपर चीटिंग का आरोप लगाया गया था. सपना पर दर्ज हुआ मामला मामले की जांच के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग यानी EOW ने सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और फिर चार्जशीट दायर की. चार्जशीट दायर होने के बाद दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ हाई प्रोफाइल धोखाधड़ी केस में गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में कई पीड़ित शामिल हैं.

डांस क्वीन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

सपना के खिलाप पहले भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं. साल 2018 में उनपर लखनऊ में एक धोखाधड़ी का केस दायर किया गया था. सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ रे आशियाना थाने में एफाईआर दर्ज हुई थी. सपना चौधरी पर आरोप था कि वे पैसा लेने के बावजूद एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस करने नहीं पहुंचीं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी के कार्यक्रम में न आने पर दर्शकों ने काफी हंगामा किया था. मामले में शिकायत दर्ज हुई तो इसके बाद सपना चौधरी ने 10 मई 2022 को सरेंडर किया था और इसी के साथ अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया था.

सपना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

मामले की जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जिसके बाद सपना की आर्थिक अपराध शाखा ने चार्जशीच दाखिल की जिसके बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने हाई प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में सपना चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में आईं थी नजर

सपना की बात करें तो उन्होंने इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलकर सबका ध्यान खींचा था. यह एक्ट्रेस के लिए एक बड़ा पल था क्योंकि इसने अंतर्राष्ट्रीय रेड कार्पेट पर उनकी शुरुआत की. वह हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए फ्रांस में थीं. उन्होंने तैयार होने का एक वीडियो शेयर किया है. सपना एक लोकप्रिय भारतीय कलाकार और एंटरटेनर हैं, जिन्होंने म्यूजिक और सिंगर की दुनिया में, खासकर हरियाणवी संगीत इंडस्ट्री में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read