Bharat Express

होली के इन गानों के बिना अधूरा है रंगों का त्योहार, अपनी प्लेलिस्ट में आज ही करें शामिल

Holi 2024: आज हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके होली सेलिब्रेशन में चांद लगा देंगे.

Holi 2024

Holi 2024

Holi 2024: अब होली का त्योहार आने में कुछ ही समय बाकी है. लोग इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और अच्छे-अच्छे पकवान खाकर मनाते हैं. वहीं इस दिन लोग नाच गाकर भी खूब एन्जॉय करते हैं. हालांकि कई लोग जब गाना बजा रहे होते हैं तो उन्हें अचानक होली के गाने याद नहीं आते हैं और वो कई गानों को मिस कर देते हैं. उन्हें बाद में अफसोस होता है कि हम कई गानों को प्ले करना भूल गए. ऐसे में आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. जी हां आज हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ गानों लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके होली सेलिब्रेशन में चांद लगा देंगे.

ये होली के बेहतरीन गाने-

जोगी जी धीरे-धीरे (Holi 2024)

होली के दिन सबसे ज्यादा बजने वाले गाने की लिस्ट में सबसे पहला नाम साल ‘जोगी जी धीरे-धीरे’ गाने का आता है. 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘नदिया के पार’ का यह गाना होली के त्यौहार के लिए बेहतरीन साॅन्ग है. युवा भी इस गाने पर खूब थिरकते हैं. इस गाने के बजने पर आप भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे.

यह भी पढ़ें : अपनी 100वीं फिल्म भैया जी के दमदार टीजर में मनोज बाजपेयी ने दिखाया अपना खौफनाक अंदाज, मारने आये गुंडे आंख खुलते ही ऐसे दिखे भागते

अंग से अंग लगाना (Holi 2024)

शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का गाना ‘अंग से अंग से लगाना सजन हमे ऐसे रंग लगाना’ भी काफी फेमस है. होली के दिन काफी लोग इस गाने पर एन्जॉय करते हैं और झूमते हैं. यश चोपड़ा की इस फिल्म में होली के त्योहार को दिखाया गया है. बता दें ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी.

होली के दिन दिल मिल जाते हैं (Holi 2024)

होली के दिन दिल मिल जाते हैं, गाने को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. ‘शोले’ फिल्म का यह गाना खूब हिट हुआ था. ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अहम किरदार में नजर आए थे. होली के दिन इस गाने को हर जगह बजाया जाता है.

होली खेले रघुवीरा

‘होली खेले रघुवीरा’ होली के दिन ना बजाया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस गाने के बिना तो सबकी होली जैसे अधूरी सी होती है. होली के खास मौके के लिए यह गाना बनाया गया है

Bharat Express Live

Also Read