एक्टर आदिल हुसैन, तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक
Olympic 2024: बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन काफी समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वे अपने करियर में कई सारे बड़े अवॉर्ड्स जीत चुके हैं और कई सारी विदेशी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हाल ही में वे जाहन्वी कपूर की फिल्म उलझ में उनके पिता कार रोल प्ले करते नजर आए हैं. लेकिन एक्टर ने ऐसा क्या कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने की बधाई देते नजर आ रहे हैं. ऐसा देखकर खुद आदिल हुसैन भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसपर रिएक्ट भी किया है.
लोगों ने आदिल हुसैन को दी बधाई
एक यूजर ने सोशल मीडिया यानी एक्स पर आदिल हुसैन और यूसुफ डिकेक की फोटो को साथ में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आदिल हुसैन ओलंपिक 2024 में तुर्की के लिए सिल्वर जीतने के लिए बधाई. रिस्पेक्ट.’ इस मीम के आदिल की नजर में आते ही उन्होंने इसे शेयर करते हुए तुरंत इसका जवाब दिया, ‘काश ये सच होता… शायद अभी प्रैक्टिस करने के लिए देर नहीं हुई है. मेरे पास एटीट्यूड तो है ही, स्किल सेट पर भी अब काम कर लेता हूं.’
Wish this was true… May be it’s not to late to start practicing… Since I have the attitude need to work on the skill set now..
😆 https://t.co/GS8iHQafCg— Adil hussain (@_AdilHussain) August 2, 2024
आदिल बोले-मुझे ये फनी लगा
वहीं आदिल ने इन बधाइयों पर रिएक्ट करते हुए कहा बताया कि मुझे नहीं लगता है कि ये ट्वीट किसी नादानी या गलतफहमी की वजह से किया होगा. ये जानबुझकर की गई हरकत है. ये माहौल बनाने के लिए की गई है और इस वजह से ही मैं इस वाकियो हैरान नहीं हुआ. बल्कि मुझे तो ये बहुत फनी लगा. वहीं एक्टर ने अपने और यूसुफ डिकेक के लुक की समानता के सवाल पर बताया कि, ‘बिल्कुल भी नहीं. मुझे नहीं लगता कि हमारे बालों और चश्मे के फ्रेम के अलावा कुछ भी एक जैसा है. वो ट्वीट मस्ती में किया गया था, तो मैंने उसे उसी तरह से लिया’.
ये भी पढ़ें: सना मकबूल बनीं ‘Bigg Boss OTT 3’ की विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये, रनर-अप नेजी भी नहीं लौटे खाली हाथ
क्या है सच्चाई?
दरअसल पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल टर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने जीता है. आदिल हुसैन और तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक की शक्ल कफी हद तक मिलती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ नेटिजंस को लगा कि ये आदिल हुसैन है तो लोगों ने एक्टर को टैग करके बधाईयां दे दी.
View this post on Instagram
कौन हैं सिल्वर मेडल जीतने वाले यूसुफ?
यूसुफ डिकेच की बात करें तो वे 51 साल के टर्किश एथलीट हैं और उन्होंने हाल ही में अपने देश को सिल्वर मेडल जिताया है. वे सर्बिया के एथलीट से गोल्ड मेडल की जंग हार गए. लेकिन यूसुफ की इतनी ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने इस उम्र में ये कारनामा किया और 10 मीटर पिस्टल कॉम्पिटिशन में ये कमाल किया.
-भारत एक्सप्रेस