Bharat Express

विराट के ODI में 50वें शतक पर सचिन तेंदुलकर को याद आई पहली मुलाकात, बोले- जब आपने ड्रेसिंग रूम में मेरा पैर छुआ था…

Sachin Tendulkar on Virat Kohli 50th ODI Century: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़कर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Sachin And Virat

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (सोर्स-X)

Sachin Tendulkar on Virat Kohli 50th ODI Century: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया. विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50वां शतक जड़ दिया. कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली. विराट के वनडे में 50वां शतक जड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विराट के साथ पहली मुलाकात को याद किया.

सचिन ने विराट के साथ पहली मुलाकात को किया याद

विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक जमाने के बाद मैदान से झुककर स्टैंड में बैठे सचिन तेंदुलकर को नमन किया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए विराट के साथ पहली मुलाकात को याद किया. सचिन ने लिखा, ‘जब मैं आपसे पहली बार भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मिला था तो टीम के अन्य सदस्यों ने आपके मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था. उस दिन मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया था लेकिन जल्द ही आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है.’

‘इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकता’

सचिन ने आगे लिखा कि, मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकता कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है वो भी सबसे बड़े मंच वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर ये करना सोने पर सुहागा है. बता दें कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली का ये तीसरा शतक था. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: ODI में 50 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली, सचिन को पीछे छोड़ा

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read