भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सोर्स-X)
ICC Playing 11: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप 2023 की अपनी एक प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. करीब डेढ़ महीने तक चले इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इसमें वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को आईसीसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है.
आईसीसी ने जारी की अपनी प्लेइंग इलेवन
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बाहर रखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन का कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. रोहित शर्मा के अलावा आईसीसी के प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. वहीं आईसीसी ने 12वें खिलाड़ी के रूप में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी को रखा है.
इंग्लैंड-पाकिस्तान के एक भी प्लेयर को नहीं मिली जगह
आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को भी जगह दी है. वहीं वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. ये दो खिलाड़ी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा हैं.
WC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों मिली जगह
न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल को मध्यक्रम में जगह मिली है. वहीं श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. यही कारण है कि वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. वहीं ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर रविंद्र जडेजा को चुना गया है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, जडेजा ने शेयर की तस्वीर
आईसीसी की वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरेल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी.
12वें खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी को जगह दी गई है.