बाबर आजम (सोर्स- X)
PAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 22 वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. अब अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 283 रनों का टारगेट है.
पाकिस्तान ने बनाए 282 रन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने पारी की शानदार शुरुआत की. दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. टीम को 11वें ओवर की पहली गेंद पर इमाम-उल-हक के रूप में पहला झटका लगा. वो 17 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान का पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम क्रीज पर आए और शफीक के साथ पारी को आगे बढ़ाया. टीम का दूसरा विकेट 23वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक के रूप में गिरा. शफीक ने 58 रनों की पारी खेली.
बाबर आजम का चला बल्ला
अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 92 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. बाबर आजम और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. अब अफगानिस्तान के सामने टारगेट को चेज करने की चुनौती है.
पिछले दो मैच में मिल चुकी है हार
बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड टूर्नामेंट में पिछले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के खिलाफ उसे 7 विकेट से हार मिली थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 62 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इससे पहले वर्ल्ड में अपने अभियान का आगाज करते हुए पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. वहीं उसके बाद अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया था.
ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: चेन्नई में पाकिस्तान की अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ.
अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), अजमतउल्लाह ओमरजाई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.